newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Britain Grooming Case: ग्रूमिंग गैंग्स के जरिए पाकिस्तानी बना रहे ब्रिटिश लड़कियों को सेक्स अपराध का निशाना, पीएम ऋषि सुनक ने लिया ये सख्त एक्शन

पहले ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी ग्रूमिंग गैंग्स का शिकार बनने वाली लड़कियों पर बयान दिया था। सुएला ने कहा था कि इस तरह सेक्स अपराध करने वाले पुरुषों के गिरोह में लगभग सभी पाकिस्तानी मूल के हैं। इसके बाद भी अफसरों ने सियासी, नस्लवादी और कट्टर कहे जाने के डर से इनकी तरफ से आंखें मूंद रखी हैं।

लंदन। ब्रिटेन में बसे तमाम पाकिस्तानी नागरिक वहां की लड़कियों को सेक्स अपराध का निशाना बना रहे हैं। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती हैं। इस अपराध को करने वालों को ‘ग्रूमिंग गैंग’ कहा जाता है। अब ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने ऐसे ग्रूमिंग गैंग्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। उन्होंने ऐसे लोगों से निपटने के लिए नए टास्क फोर्स का एलान किया है। इस टास्क फोर्स में यौन उत्पीड़न के जिम्मेदार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए खास अफसरों की तैनाती की गई है। ग्रूमिंग गैंग्स के खिलाफ टास्कफोर्स का एलान करते हुए सुनक ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि ग्रूमिंग गैंग टास्क फोर्स में नेशनल क्राइम एजेंसी के समर्थित विशेषज्ञ होंगे और ये स्थानीय बलों के साथ मिलकर काम करेंगे।

ऋषि सुनक की तरफ से ग्रूमिंग गैंग्स के खिलाफ टास्क फोर्स बनाने के एलान से पहले ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी ग्रूमिंग गैंग्स का शिकार बनने वाली लड़कियों पर बयान दिया था। सुएला ने कहा था कि इस तरह सेक्स अपराध करने वाले पुरुषों के गिरोह में लगभग सभी पाकिस्तानी मूल के हैं। उन्होंने ये भी साफगोई से स्वीकार किया था कि इसके बाद भी अफसरों ने सियासी, नस्लवादी और कट्टर कहे जाने के डर से इनकी तरफ से आंखें मूंद रखी हैं। सुनिए सुएला ब्रेवरमैन का ये बयान।

ब्रिटिश पीएम के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि ग्रूमिंग गैंग्स से निपटने के लिए ऐसे अफसरों को तैनात किया जा रहा है, जो ऐसे मामलों की जांच का बड़ा अनुभव रखते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हर हाल में ग्रूमिंग गैंग्स को उखाड़ फेंका जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। प्रवक्ता के मुताबिक डेटा का विश्लेषण करने वाले अफसर ऐसे ग्रूमिंग अपराध करने वालों की पहचान करेंगे। साथ ही उनकी जातीयता और खुफिया जानकारी के आधार पर टास्क फोर्स के साथ मिलकर काम करेंगे।