newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की तैयारी जारी

चीनी राज्य परिषद की संयुक्त रोकथाम व नियंत्रण प्रणाली के मुताबिक, चीन के संबंधित विभाग रेस्तरां, सांस्कृतिक और पर्यटन आदि उद्योग के समर्थन में जोर देंगे।

बीजिंग। चीनी राज्य परिषद की संयुक्त रोकथाम व नियंत्रण प्रणाली के मुताबिक, चीन के संबंधित विभाग रेस्तरां, सांस्कृतिक और पर्यटन आदि उद्योग के समर्थन में जोर देंगे। चीनी राष्ट्रीय खेल जनरल ब्यूरो के अधिकारी फंग वेइयोंग ने कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के सभी तैयारी कार्य अवश्य ही उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे होंगे।

winter-olympics

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी श्येइ क्वोयी ने कहा कि चीन विभिन्न स्थलों की यथार्थ स्थिति के मुताबिक कदम ब कदम उत्पादन की बहाली करेगा। कम जोखिम वाले क्षेत्रों में सामान्य उत्पादन और जीवन की पूर्ण बहाली की जाएगी और अनुचित प्रतिबंध हटाया जाएगा। मध्यम जोखिम वाले क्षेत्रों में महामारी रोकथाम कार्य और उत्पादन की बहाली साथ-साथ की जाएगी, जबकि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में उत्पादन बहाल किया जाएगा।

नोवल कोरोना वायरस निमोनिया से प्रभावित होकर चीन के अनेक पर्यटन उद्योग कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं। इसके मद्देनजर चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के बाजार प्रबंध ब्यूरो के प्रधान ल्यो खची ने कहा कि उन का मंत्रालय पर्यटन एजेंसियों की कुछ सेवा गुणवत्ता गारंटी फीस को वापस देगा।

winter-olympicsचीनी राष्ट्रीय खेल जनरल ब्यूरो के अधिकारी फंग वेइयोंग ने कहा कि उन का ब्यूरो संबंधित उद्योगों के नवाचार को प्रेरित करता है, ताकि वे बिग डेटा, क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई, 5जी और ब्रॉकचेन आदि नयी तकनीक से डिजिटल खेल, ऑनलाइन व्यायाम, ऑनलाइन प्रशिक्षण आदि नयी सेवा प्रदान दे सकें।

beijing olympicफंग वेइयोंग ने यह भी कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के सभी तैयारी कार्य सुव्यवस्थित रूप से आगे चल रहे हैं और समय पर पूरे होंगे। हाल में अधिकांश व्यायामों और अन्य बुनियादी संरचनाओं का निर्माण बहाल किया जा चुका है।