newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump On Gaza Plan: ‘गाजा को कब्जे में लेकर विकास करेंगे…लोगों को देंगे घर और नौकरी’, बेंजामिन नेतनयाहू से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Donald Trump On Gaza Plan: गाजा से आतंकी संगठन हमास के लोगों ने इजरायल पर हमला किया था। उस हमले में 4000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। जिसके बाद इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान चलाया। जिसमें 46000 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर मिली। बीते दिनों ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता हुआ था।

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू से मुलाकात के बाद कहा कि वो चाहते हैं कि गाजा पट्टी को अमेरिका ले और उसका विकास करे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी का मालिकाना हक रखेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश गाजा पट्टी में सभी हथियारों को खत्म करेगा और नष्ट हो चुकी इमारतों को गिराएगा। वहां ऐसा विकास अमेरिका करेगा, जिससे गाजा के लोगों को रहने के लिए घर और असीमित संख्या में नौकरी मिलेगी। गाजा में अमेरिका की सेना तैनात किए जाने के बारे में मीडिया ने जब डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि जो जरूरी होगा हम वही करेंगे। अगर गाजा में अमेरिका की सेना तैनात करना जरूरी है, तो हम करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो कल्पना करते हैं कि फिर गाजा में दुनियाभर के लोग रहेंगे। ट्रंप ने कहा कि जब भी मध्य-पूर्व की यात्रा में जाएंगे, तो इजरायल, गाजा और सऊदी अरब जा सकते हैं। हालांकि, अपने इस दौरे की समयसीमा पर डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ नहीं कहा। गाजा के बारे में ट्रंप ने आगे कहा कि वो लंबे समय तक यहां अमेरिका को देखना चाहते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि गाजा की बात कभी सफल नहीं हुई। ये विध्वंस वाली जगह है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि लोगों के वापस गाजा जाने से बेहतर है कि जमीन का अच्छा टुकड़ा हम खोज सकें और वहां बहुत सारा धन लगाकर अच्छी जगह बना सकें। उन्होंने कहा कि गाजा का स्वामित्व अमेरिका लेगा, तो इलाके में स्थिरता बनेगी।

इजरायल की सैन्य कार्रवाई में गाजा का ऐसा हाल हो चुका है।

डोनाल्ड ट्रंप के इस अहम बयान पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि ये विचार इतिहास को बदल सकता है। नेतनयाहू ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा के लिए अलग भविष्य की कल्पना कर रहे हैं। बता दें कि गाजा से आतंकी संगठन हमास के लोगों ने इजरायल पर हमला किया था। उस हमले में 4000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। जिसके बाद इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान चलाया। जिसमें 46000 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर मिली। बीते दिनों ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता हुआ था।