newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोलैंड और यूक्रेन दौरा, जानिए अब तक कैसी रही हैं राष्ट्रपति जेलेंस्की की के साथ मुलाकातें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने विदेशी दौरे पर हैं, जहां वे पहले पोलैंड और फिर 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे। यह दौरा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर जा रहा है। कीव और नई दिल्ली के बीच राजनयिक संबंध 30 साल पहले, …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने विदेशी दौरे पर हैं, जहां वे पहले पोलैंड और फिर 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे। यह दौरा इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर जा रहा है। कीव और नई दिल्ली के बीच राजनयिक संबंध 30 साल पहले, 1994 में स्थापित हुए थे, और पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इस दौरे में पीएम मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है।

मोदी-जेलेंस्की की मुलाकातों का इतिहास

पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच कई महत्वपूर्ण मुलाकातें हुई हैं। इन मुलाकातों में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है। आइए नजर डालते हैं, कब-कब इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और किन-किन मुद्दों पर चर्चा की गई:

प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन

नवंबर 2021, ग्लासगो: जलवायु परिवर्तन पर हुई थी चर्चा

नवंबर 2021 में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुई थी, जहां संयुक्त राष्ट्र का COP26 जलवायु सम्मेलन आयोजित हुआ था। इस दौरान दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन के खतरों और उसके वैश्विक प्रभावों पर गहन चर्चा की। दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक समर्थन की जरूरत पर सहमति जताई और इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की बात की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भारत के जलवायु प्रयासों और “नेट ज़ीरो” कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को लेकर अपने विचार साझा किए, वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की ओर से पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई, खासकर शिक्षा, व्यापार और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन

मई 2023, हिरोशिमा: यूक्रेन संकट पर हुई थी चर्चा

दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। इस मुलाकात में यूक्रेन में जारी युद्ध और उसके वैश्विक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा हुई। पीएम मोदी ने युद्ध को लेकर अपनी चिंता जताई और सभी पक्षों से बातचीत और कूटनीतिक उपायों के जरिए समाधान खोजने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युद्ध से न केवल क्षेत्रीय स्थिरता प्रभावित हो रही है, बल्कि इसका गंभीर प्रभाव वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है।