newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sikhs For Justice: पीएम मोदी के सख्त रुख का बड़ा नतीजा, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खालिस्तानियों का प्रोग्राम रद्द

पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया गए थे। वहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनिस से बातचीत के दौरान भारत विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मोदी की इस मांग पर अल्बनिस ने कहा था कि भारत विरोधी तत्वों और मंदिरों पर हमला करने वालों को उनकी सरकार नहीं बख्शेगी। अब इसका असर हुआ है।

सिडनी। पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया गए थे। वहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनिस से बातचीत के दौरान भारत विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मोदी की इस मांग पर अल्बनिस ने कहा था कि भारत विरोधी तत्वों और मंदिरों पर हमला करने वालों को उनकी सरकार नहीं बख्शेगी। अब ऑस्ट्रेलिया में भारत विरोधी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के प्रोग्राम को रद्द करवा दिया गया है। सिख्स फॉर जस्टिस का ये प्रोग्राम सिडनी के मेसोनिक सेंटर में होने वाला था। इस प्रोग्राम के जरिए सिख्स फॉर जस्टिस ने खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह की तैयारी की थी।

sydney

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के मुताबिक सिडनी मेसोनिक सेंटर में सिख्स फॉर जस्टिस का प्रोग्राम 4 जून को होने वाला था। इस बारे में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। धमकियां भी दी जा रही थीं। इसकी जानकारी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम रद्द करने की सलाह दी और फिर इसे रद्द किया गया। सिडनी मेसोनिक सेंटर के प्रवक्ता के मुताबिक सिख्स फॉर जस्टिस के प्रोग्राम की बुकिंग के वक्त वो खालिस्तान संबंधी जनमत संग्रह के बारे में नहीं जानते थे। सिडनी मेसोनिक सेंटर का कहना है कि एक समुदाय को नुकसान पहुंचाने वाले इस प्रोग्राम का वो हिस्सा नहीं बनना चाहता।

KHALISTANI 1

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के मुताबिक भारतीय प्रवासी धर्मेंद्र यादव ने सिख्स फॉर जस्टिस के प्रचार विभाग के पोस्टर और बैनर में आतंकियों की तारीफ की शिकायत की थी। उन्होंने मीडिया से कहा था कि पिछले 5 दिन से सिडनी में हर रोज हिंदू विरोधी नारे लिखे बैनर और पोस्टर देखने को मिल रहे थे। बता दें कि खालिस्तानी तत्वों की बड़ी तादाद ऑस्ट्रेलिया में है। इन लोगों ने कई बार वहां के मंदिरों पर भी हमले किए हैं। इनकी ऐसी गतिविधियों के खिलाफ भारत ने लगातार ऑस्ट्रेलिया की सरकार से विरोध भी जताया था।