इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने उनके आवास पर हुई रेड पर बयान जारी किया है। इस रेड को भला-बुरा कहते हुए पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि यह रेड नवाज शरीफ की बेटी मरियम के इशारे पर हुई थी। उन्होंने इसे लंदन की योजना का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि अब बस इमरान खान के आदेश का इंतजार है। शनिवार को इमरान खान जैसे ही लाहौर से इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने के लिए निकले, उनके घर पर पुलिस ने रेड मारी।
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री के घर से पुलिस को एके-47 राइफल और गोलियां बरामद हुई हैं। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम और इमरान समर्थकों के बीच झड़प भी हुई थी। डॉन के मुताबिक, पार्टी के कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन पीएमएल-एन के मुख्य आयोजक मरियम नवाज द्वारा निर्धारित एजेंडे का हिस्सा था और इसका उद्देश्य इमरान खान को गिरफ्तार करना था। मरियम ने रची साजिश फवाद चौधरी ने कहा, “एक महिला, जिसने कभी पार्षद का चुनाव भी नहीं लड़ा, सरकार का एजेंडा सेट करने के प्रयास में जुटी हुई है।”
गौरतलब है कि PTI नेता ने मरियम शरीफ के शुक्रवार को दिए बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें मरियम ने कहा था कि पीटीआई एक आतंकी संगठन है और इसके आका इमरान खान हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि पाक सरकार द्वारा रचाया गया यह ऑपरेशन अदालत के आदेशों का उल्लंघन था और इसने देश भर में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया क्योंकि पीटीआई कार्यकर्ता देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा करने के लिए नेतृत्व पर दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा देश अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहा है लेकिन शहबाज सरकार का एकमात्र उद्देश्य पीटीआई के अध्यक्ष को हिरासत में लेना है।