newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi Addressed Business Leaders Summit In Singapore : बनारस के पान का जिक्र करते हुए सिंगापुर के उद्योपतियों से पीएम नरेंद्र मोदी बोले, काशी में करें इंवेस्ट

Narendra Modi Addressed Business Leaders Summit In Singapore : प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के उद्योगपतियों से कहा कि अगर दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कोई विमानन क्षेत्र है, तो वह भारत में है। एविएशन के लिए एमआरओ का होना हमारी प्राथमिकता है। आपको हवाई अड्डों के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिंगापुर में बिजनेस लीडर्स समिट को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने बनारस के पान का जिक्र करते हुए सिंगापुर के उद्योगपतियों को काशी में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, हम भारत में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगर आपकी कंपनियां ग्लोबल डिमांड का सर्वे करें और उसके अनुसार भारत में स्किल डेवलपमेंट के लिए आएं तो ग्लोबल जॉब मार्केट को बड़ी आसानी से एड्रेस कर सकते हैं। अगर दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कोई विमानन क्षेत्र है, तो वह भारत में है। एविएशन के लिए एमआरओ का होना हमारी प्राथमिकता है। आपको हवाई अड्डों के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए।

मोदी बोले, यह मेरा तीसरा कार्यकाल है। जो लोग भारत से परिचित हैं, उन्हें पता होगा कि 1962 के बाद यानी 60 साल बाद भारत में किसी सरकार को तीसरी बार देश की जनता ने सेवा के लिए जनादेश दिया है। इसके पीछे का मूल कारण है कि 10 साल की सरकारी की नीतियों और नीयत में लोगों का विश्वास है। भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी बहुत तेजी से स्टार्टअप विकसित हो रहे हैं। 10 साल पहले लगभग 100 स्टार्टअप थे जिनकी संख्या आज हजारों में है। बहुत बड़ी मात्रा में ग्लोबली लोग इंवेस्ट कर रहे हैं और बड़ी मात्रा में उसमें यूनिकॉर्न बन रहे हैं।

पीएम ने कहा कि हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में आक्रामक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक पांच कंपनियां इस क्षेत्र में काम शुरू कर चुकी हैं और आगे भी कुछ और शुरू करने  वाली हैं। हम पूरे इको सिस्टम को लाने वाले हैं। भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि हम पूर्वानुमानित और प्रगतिशील नीतियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत में राजनीतिक स्थिरता है।