
लंदन। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। बुधवार को हुई पांचवें दौर की वोटिंग में भी ऋषि ने 137 वोट हासिल किए। उनके अलावा अब इस पद की रेस में विदेश मंत्री लिज ट्रस रह गई हैं। लिज को पांचवें दौर में 113 वोट मिले हैं। जबकि, व्यापार मंत्री पेनी मोर्डांट 105 वोट पाकर बाहर हो गए हैं। ऋषि और लिज के बीच फाइनल दौर के मुकाबले का नतीजा 5 सितंबर को आएगा। उस वोटिंग में जीतने वाला ही ब्रिटेन का पीएम बनेगा और निवर्तमान पीएम बोरिस जॉनसन को रिप्लेस करेगा।
ऋषि सुनक ने इससे पहले सारे दौर की वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए थे। पहले दौर में उनको 88, दूसरे दौर में 101, तीसरे दौर में 115 और चौथे दौर में 118 वोट मिले थे। जबकि, लिज को पहले दौर में 50, दूसरे में 64, तीसरे दौर में 71 और चौथे में 86 वोट हासिल हुए थे। सोमवार को बीबीसी पर लिज ट्रस और ऋषि सुनक एक लाइव डिबेट में आमने-सामने होंगे। इस डिबेट में पीएम बनने पर दोनों अपनी-अपनी प्राथमिकताएं गिनाएंगे। जिसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य इनमें से किसी एक के पक्ष में वोट देकर उसे देश का पीएम चुनेंगे।
कंजर्वेटिव पार्टी में सदस्यों की संख्या करीब 1.60 लाख है। इन सदस्यों की वोटिंग कई दिन तक चलेगी। जिसके बाद अगस्त के अंत में वोटों को गिना जाएगा। 5 सितंबर को वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ऋषि और लिज ट्रस में से एक की जीत का एलान किया जाएगा। ऋषि सुनक ने बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्रालय संभाला था। बीते दिनों जॉनसन की नीतियों के खिलाफ उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऋषि के बाद कई और मंत्रियों ने भी ताबड़तोड़ इस्तीफे दिए थे। जिसके बाद मजबूर होकर बोरिस को भी पीएम पद छोड़ना पड़ा था। बोरिस अभी कार्यवाहक पीएम के तौर पर पद संभाले हुए हैं।