newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishi Sunak : ऋषि सुनक बन गए UK के अगले प्रधानमंत्री, भारत को 200 साल गुलाम रखने वालों पर राज करेगा एक भारतवंशी

लंदन। भारत को करीब 200 साल तक गुलाम रखने वाले यूनाइटेड किंगडम को अब भारतीय मूल का एक व्यक्ति चलाएगा, भारतवंशी ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बन गए हैं। आपको बता दें UK की कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक को अपना नेता चुना है। दीपक भारत में दिवाली मनाई जा रही है, उस वक्त …

लंदन। भारत को करीब 200 साल तक गुलाम रखने वाले यूनाइटेड किंगडम को अब भारतीय मूल का एक व्यक्ति चलाएगा, भारतवंशी ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बन गए हैं। आपको बता दें UK की कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक को अपना नेता चुना है। दीपक भारत में दिवाली मनाई जा रही है, उस वक्त शाम 6.30 बजे ऋषि सुनक के नाम का ऐलान किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि ऋषि सिर्फ 45 दिन पीएम रहीं लिज ट्रस की जगह लेंगे। इससे पहले अगले ब्रिटिश पीएम की रेस में सुनक, बोरिस जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट शामिल थे। वहीं इस रेस से जॉनसन ने नाम वापस ले लिया और पेनी जरूरी समर्थन नहीं जुटा सकीं। जैसे ही वो रेस से बाहर हुए वैसे ही सुनक को यूके का पहला एशियाई प्रधानमंत्री बना दिया गया।

Rishi Sunakआपको बता दें कि ऋषि को पार्टी के भीतर जबर्दस्‍त समर्थन प्राप्त हुआ है। लिज ट्रस के जाने से भारतवंशी ऋषि सुनक की पीएम पद पर दावेदारी बनी थी। दोनों ने पीएम पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर कुछ माह पहले हुए चुनाव में काफी मशक्कत की थी और ऋषि दूसरे नंबर पर रहे थे।

ऋषि सुनक कंजर्वेटिक सांसदों की पसंद रहे हैं और वित्तीय मसलों पर भी अच्छी समझ रखते हैं। असल में वह पूर्व में वित्त मंत्री रहे हैं।

RISHI sunak

पीएम पद के चुनाव में उन्होंने ट्रस को कड़ी टक्कर दी थी। ब्रिटेन में हालिया पीएम पद के चुनाव में आम आदमी पर से महंगाई के दबाव को कम करना बहुत बड़ा अजेंडा बन गया था। ऐसे में लुभावने वादे कर लिज ट्रस पीएम तो बन गईं मगर उनका ऐक्शन प्लान फेल हो गया। अब सुनक आम जनता को इस सबसे कैसे उबारते हैं, यह देखना होगा। गौरतलब है कि भारतवंशी ऋषि सुनक के यूनाइटेड किंगडम अगले प्रधानमंत्री बनाए जाने पर भारत में जश्न का माहौल है।