
नई दिल्ली। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला किया है। यह हमला ऐसे समय पर किया गया है जब अमेरिका ने यूक्रेन के साथ सैटेलाइट फोटोज और खुफिया जानकारी को साझा करना बंद कर दिया है। रूस सके इस हमले में यूक्रेन में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 30 अन्य लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। इतना ही नहीं जब यूक्रेन के दमकल विभाग के ट्रक रूसी हमलों के बाद इमारतों में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे तभी रूसी ड्रोन ने दमकल ट्रकों को भी नष्ट कर दिया।
यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में किए गए रूसी अटैक के बाद वहां पर शोक दिवस घोषित किया गया है। मलबा हटाने का काम किया जा रहा है और इस बात की संभावना है कि मृतक संख्या बढ़ जाए क्योंकि कुछ लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान जारी करके कहा है कि कल रात, रूसी सेना ने डोब्रोपिल्या के केंद्र पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसमें जो घायल हुए हैं उनमें पाँच बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस ने जानबूझकर बचावकर्मियों को निशाना बनाते हुए इसके बाद एक और हमला किया। यह बेहद निंदनीय और अमानवीय कृत्य है।
आपको बता दें कि यूक्रेन इस समय बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है। एक तरफ तो रूस के साथ युद्ध के चलते आए दिन उस पर हमला हो रहा है जिससे संसाधनों के साथ नागरिकों को भी क्षति पहुंच रही है। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की तीखी बहस के बाद अमेरिका से भी यूक्रेन के रिश्तों में खटास आ गई है। हालांकि जेलेंस्की लगातार कह रहे हैं कि हमारे लिए अमेरिकी मदद जरूरी है।