
नई दिल्ली। एक तरफ जहां पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। दिन ब दिन में बढ़ती महंगाई ने पाकिस्तान की आवाम की कमर तोड़कर रख दी है। दो जून की रोटी के लिए लोगों को नसीब नहीं हो पा रही है। पाकिस्तान की जनता के पास खाने तक पैसे नहीं है। बढ़ती महंगाई और रोजगार नहीं होने के चलते भूखमरी की जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहबाज सरकार विश्वभर के मुल्कों के आगे अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए पैसे की भीख मांगने को मजबूर है। लेकिन इन सबके बावजूद पाकिस्तान के लोग हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। इस बार पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहरीले बोल बोले है और उन्हें शैतान तक बोल दिया।
दरअसल सईद अनवर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अजान के दौरान अपना भाषण रोकने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे है। वीडियो में पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर कहा कह रहे है कि, वो भारत के प्रधानमंत्री है अजान के वक्त अपना माइक नीचे करके अपनी स्पीच बंद कर दी। अभी अजान हो रही है बाद में करेंगे। अजान शैतान हिंदू से भी भाग गया। प्रधानमंत्री से भी दूर हो गया।
“It doesn’t matter how many times you stop your speech for Azan
You will remain a Satan-possessed Hindu.”
BTW this Mullah is ex Pak cricket captain Saeed Anwar who Indian Hindus hosted countless times. Imagine the hate in commoners. pic.twitter.com/tRhdSQ2HJL
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) March 5, 2023
ज्ञात हो कि पीएम मोदी कई मौकों पर अजान होने पर अपना भाषण रोकते हुए देखा गया है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी बीते साल जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक जनासभा को संबोधित करने के दौरान अजान होने पर अपना भाषण रोक देते है। जिसका वीडियो भी सामने आया था।
सईद अनवर ने हाशिम आमला पर किया था बड़ा खुलासा-
गौरतलब है कि इससे पहले सईद अनवर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी के पूर्व प्लेयर हाशिम आमला को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया था। अनवर ने कहा था कि हाशिम आमला ने कई गैर मुस्लिम परिवार को इस्लाम कबूल करवाया था।
India invites Hashim Amla to make money in IPL. Amla returns favour by converting Hindus to Islam.
Reveals Pak captain Saeed Anwar
Check our thread on #CricketJihad in next tweet pic.twitter.com/C5jVAiSyGO
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) January 12, 2023