newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: टीकाकरण अभियान की ‘सुपर रफ्तार’ देख भारत के मुरीद हुए वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट, जमकर की तारीफ

Coronavirus: भारत के टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में अब तक कुल 97.23 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जानकारी दी गई है कि भारत में 70 प्रतिशत लोग पहली डोज लगा चुके हैं तो वहीं, 30 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। यही कारण है कि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार इतनी तेज है कि कुछ ही दिनों में इसने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया जाएगा। भारत के टीकाकरण अभियान का वर्ल्ड बैंक भी मुरीद हुआ जा रहा है। वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने भारत में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान को काफी सफल बताया।

वर्ल्ड बैंक ने भारत की तारीफ की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भारत ने शानदार काम किया है। वैक्सीन प्रोडक्शन में भी भारत का योगदान तारीफ के लायक है। इसके साथ ही वित्त मंत्री के साथ मुलाकात के दौरान ‘क्लाइमेट चेंज’ पर भी विस्तार से बातचीत हुई जिसमें ये कहा गया है कि भारत को प्रभावशाली योजनाओं के सहारे ऐसे ही लक्ष्यों को समय रहते हासिल करना होगा। टीकाकरण अभियान के साथ ही डेविड ने International Development Association में भारत के सक्रिय योगदान की भी जमकर तारीफ की। डेविड ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे भी भारत अपनी निर्णायक भूमिका निभाएगा।

भारत का टीकाकरण अभियान कितना सफल?

भारत के टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में अब तक कुल 97.23 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जानकारी दी गई है कि भारत में 70 प्रतिशत लोग पहली डोज लगा चुके हैं तो वहीं, 30 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।