newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

इससे पहले साल 2022 में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने थे। वहीं पीटीआई समर्थित उम्मीदवार उमर अयूब के लिए 92 सांसदों ने वोट किया।

पाकिस्तान में कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिरकार शहबाज शरीफ को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। उन्हें नेशनल असेंबली में 201 सांसदों का साथ मिला। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। शहबाज को दूसरी बार पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया है।
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने इस बात की घोषणा की। इससे पहले साल 2022 में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने थे। वहीं पीटीआई समर्थित उम्मीदवार उमर अयूब के लिए 92 सांसदों ने वोट किया।
बीती आठ फरवरी को हुए चुनाव के बाद नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्‌टो की पीपीपी पार्टी ने बहुमत हासिल करने के लिए गठबंधन किया। इस गठबंधन ने नवाज के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने अपने भाई नवाज और सभी सहयोगियों को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया। शहबाज ने कहा- मेरे भाई नवाज के तीन बार प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देश में जो विकास हुआ, वह अपने आप में एक मिसाल है। यह कहना गलत नहीं है कि नवाज शरीफ ही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का निर्माण किया। अपनी सहयोगी पार्टी के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि देश जुल्फिकार अली भुट्टो के बलिदानों को भी कभी नहीं भूल सकता। शहबाज ने कहा कि नवाज ने कभी भी देश को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोचा है। उन्होंने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पूरे विपक्ष को सलाखों के पीछे डाल दिया।