newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahid Afridi on Kashmir: शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर फिर उगला जहर, फिलिस्तीन से की तुलना

Shahid Afridi on Kashmir: समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, मुझे समझ नहीं आता है कि सियासतदानों का जो रोल है वो इस मुल्क की तरक्की और कामयाबी के लिए दिन रात काम करता है। मुल्क ही क्यों नुकसान उठता है। मुल्क का पहिया सस्टेनेबल क्यों नहीं बन सकता। सियासत दुनिया में हर जगह होती है। हमारे मुल्क में भी है। लेकिन ये किस किस्म की सियासत है।

नई दिल्ली। कश्मीर पाकिस्तान की दुखती रग है। यूं तो कहने के लिए ये एक सियासी मसला है लेकिन पाकिस्तान में राजनेताओं से लेकर पत्रकारों, अभिनेताओं और क्रिकेटरों तक के जेहन में कश्मीर मुद्दा घूमता रहता है। पाकिस्तान के ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं शाहिद अफरीदी, जो कश्मीर या भारत के खिलाफ जहर उगलने में कभी पीछे नहीं रहते। अब एक बार फिर उन्होंने जहरीला बयान दिया है। एक तरफ जहां शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी सेना की जमकर प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन और पाकिस्तान से कर डाली है। सोशल मीडिया पर अफरीदी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल अफरीदी ने 09 मई को पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बिगड़े हालात पर टिप्पणी की। उन्होंने पाकिस्तान में हुए बवाल की कड़ी निंदा की।

समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, मुझे समझ नहीं आता है कि सियासतदानों का जो रोल है वो इस मुल्क की तरक्की और कामयाबी के लिए दिन रात काम करता है। मुल्क ही क्यों नुकसान उठता है। मुल्क का पहिया सस्टेनेबल क्यों नहीं बन सकता। सियासत दुनिया में हर जगह होती है। हमारे मुल्क में भी है। लेकिन ये किस किस्म की सियासत है। इस मुल्क में छोटा-बड़ा हुआ हूं। मेरे बच्चे बड़े हो रहे है मुझसे सवाल पूछते है। कि पापा ये क्या और क्यों हो रहा है। मेरे लिए जवाब देना मुश्किल हो जाता है।

आगे अफरीदी कहते है कि इस मुल्के के लिए पाकिस्तान फौज की बड़ी कुर्बानियां दी है। हमारे सियासतदान इस हकीकत को क्यों नहीं मानते है कि पाक फौज इस मुल्क की हकीकत है। पाक फौज ना हो तो पूछे आजादी क्या होती है फिलिस्तीन और कश्मीरियों से पूछे आजादी होती क्या है। बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं है जब पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अफरीदी ने कश्मीर को लेकर अपना जहर उगला हो। कई मौकों पर वो कश्मीर का राग अलापने की कोशिश करते रहते है। लेकिन हर बार वो लोगों के निशाने पर आ जाते है।