newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajab-Gazab News: भेड़ बनी हत्यारन, कोर्ट ने सजा देते हुए दी 3 साल की कैद

Ajab-Gazab News: घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी माबोर मकुआको ने बताया- पुलिस के तौर पर हमारी भूमिका सेफ्टी प्रोवाइड कराना है, इसलिए भेड़ को मलन होक्की पयम के पुलिस स्टेशन में बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली। रहस्यों से भरी इस दुनिया में अजीबो-गरीब किस्सों की कमी नहीं है। ऐसी ही एक घटना सूडान में घटी है, जिसे जानने के बाद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा। सूडान में एक भेड़ ने एक महिला को सिर मार-मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने उस भेड़ को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के सामने उसे पेश करने पर कोर्ट ने उस भेड़ को 3 साल की सजा सुना दी। दरअसल, ये अजीबो-गरीब मामला सूडान के रुंबेक ईस्ट काउंटी का है, जहां एक भेड़ ने एक महिला को सिर मार-मारकर नीचे गिरा दिया और जैसे ही महिला ने वापस उठने की कोशिश की।

भेड़ ने उसे फिर से सिर मारकर गिरा दिया। भेड़ उस महिला पर लगातार वार करती रही, जिससे उसकी सारी पसलियां टूट गईं, और उस महिला की मौत हो गई। इसके बाद उस भेड़ को 3 साल की सजा सुनाई गई, जिसके तहत भेड़ को लेक्स स्टेट के एडुएल काउंटी मुख्यालय के मिलिट्री कैंप में 3 सालों तक कैद रखा जाएगा। इस घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी माबोर मकुआको ने बताया- पुलिस के तौर पर हमारी भूमिका सेफ्टी प्रोवाइड कराना है, इसलिए भेड़ को मलन होक्की पयम के पुलिस स्टेशन में बंद कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, भेड़ का मालिक निर्दोष है, इस अपराध के लिए भेड़ खुद ही जिम्मेदार है, इसलिए उसे अरेस्ट किया गया।

हालांकि, इस अपराध के लिए भेड़ के मालिक ‘डुओनी धाली’ को भी सजा सुनाई गई है, जिसके तहत डुओनी धाली को फाइन के तौर पर मृतक महिला के परिवार को 5 गाय देनी हैं। बता दें, साउथ सूडान में इस सजा को ‘रक्त मुआवजा’ के नाम से जाना जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, भेड़ की सजा पूरी होने के बाद भेड़ पीड़ित परिवार को वापस सौंप दी जाएगी। साउथ सूडान के अनुसार, वहां के कानून के तहत अगर कोई जानवर किसी शख्स की हत्या कर देता है, तो हर्जाने के तौर पर उसे पीड़ित परिवार को ही सौंप दिया जाता है।