
नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत में आगामी 2024 तक राम मंदिर मूर्त रूप धारण कर लेगा, तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम देश यूएई में भी इसी वर्ष तक पहला हिंदू मंदिर बन जाने की संभावना अब प्रबल होती जा रही है। मंदिर प्रशासन ने इस संदर्भ में बाकायदा बयान भी जारी किया है।
प्रशासन के मुताबिक, यूएई में रहने वाले हिंदू समुदाय आगामी 24 फरवरी से मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। मंदिर निर्माण की पूरी प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गत 2015 के यूएई दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति शेख मोहम्मद अल नहयान ने इस बात की जानकारी दी थी कि मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
इसके लिए जमीन भी मंदिर प्रशासन को उपलब्ध करवाई गई है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्ष भी व्यक्त किया था। वहीं, मंदिर दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना होगा। तभी ने उन्हें मंदिर दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अगर इसकी रूपरेखा की बात करें, तो यह मंदिर 28 एकड़ तक फैला हुआ है।
इस मंदिर में भारतीय स्थापत्य और आर्दश को खास जगह दी गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर के कपाट जल्द ही खोल दिए जाएंगे। वहीं, मंदिर कपाट विधिवत रूप से खोलने की जानकारी जल्द ही सार्वजनिक कर दी जाएगी। बहरहाल , अब आगामी दिनों में श्रद्धालुओं में इसे लेकर कैसी प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।