newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ताइवान ने दी चीन को चेतावनी, कहा हमला किया तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है। ताइवान किसी भी हालत में चीन से मुकाबला करने को तैयार है।

नई दिल्ली। चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है। ताइवान किसी भी हालत में चीन से मुकाबला करने को तैयार है। ऐसे में ताइवान ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह किसी भी हालत में उसे कमतर आंकने की कोशिश ना करे। ड्रैगन (Dragon) ने अगर उसपर हमला करने की कोशिश की तो उसे इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Taiwan Army

आपको बता दें कि ड्रैगन की तैयारियों को देखकर लग रहा है कि वह ताइवान को हासिल करने के लिए जंग के स्तर तक भी जा सकता है। हालांकि इस बीच ताइवान की सेना ने भी साफ कर दिया है कि यदि उसके ऊपर किसी भी तरह का हमला हुआ तो वह मुंहतोड़ जवाब देगा। गौरतलब है कि चीन ने साउथ चाइना सी में ताइवान के इलाके पर कब्जा करने के मकसद से युद्धाभ्यास के नाम पर हजारों सैनिकों को उतार दिया है, जिसकी प्रतिक्रिया में ताइवान ने भी लगभग 200 मरीन कमांडोज की एक कंपनी प्रतास द्वीप पर भेजी है।

Taiwan Army

ताइवान की सेना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे देश की सुरक्षा के लिए हमारे समर्पण को कोई कम न समझे। हमारी सेना किसी से भी दुश्मनी नहीं करेगी लेकिन यदि विरोधी गतिविधियां होती हैं तो उनपर प्रतिक्रिया देगी।’ जापानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, चीन की सेना हैनान द्वीप पर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास की प्लानिंग कर रही है, जिसके तहत वह ताइवान के कब्जे वाले द्वीपों पर हमला करने की कोशिश कर सकती है। हालांकि ताइवान की सेना भी किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।

taiwan and china flag

चीन पिछले दिनों ताइवान और अमेरिका के बीच F-16 विमानों की डील को लेकर बौखलाया हुआ है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में एक एक्सपर्ट ने लिखा था कि चीन की सेना के लिए F-16 विमान खतरा हो सकते हैं, लेकिन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पास J-10B और J-10C लड़ाकू विमान हैं जो अमेरिकी प्लेन को टक्कर दे सकते हैं। एक्सपर्ट ने यह भी कहा था F-16 तो J-11 का ही मुकाबला नहीं कर सकता, J-20 की तो बात ही छोड़ दीजिए।’ एक्सपर्ट ने अपने लेख में ताइवान के एयरफील्ड उड़ाने की धमकी देते हुए कहा था कि उसके F-16 लड़ाकू विमानों को उड़ने का मौका भी नहीं मिलेगा।