newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karachi Terror Attack: कराची के पुलिस मुख्यालय में घुसे टीटीपी के आतंकी, 3 दहशतगर्दों समेत 6 लोगों की मौत, फायरिंग से 14 घायल

शराह-ए-फैसल इलाके में कराची पुलिस मुख्यालय है। यहां स्थानीय समय के मुताबिक शाम करीब 7.10 पर आतंकी घुस आए। टीटीपी के आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय में घुसते ही इसके कई फ्लोर्स को कब्जे में कर लिया। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई।

कराची। पाकिस्तान की औद्योगिक राजधानी कराची शुक्रवार को आतंकी हमले का गवाह बना। यहां तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कुछ आतंकवादी पुलिस मुख्यालय में घुस आए। इन आतंकियों ने हाहाकार मचा दिया। फायरिंग होने लगी। कई पुलिसवाले बंधक बना लिए गए। टीटीपी के आतंकियों के फिदायीन होने की जानकारी मिलने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बल यानी रेंजर्स को बुलाया गया। काफी देर तक टीटीपी आतंकियों से मुठभेड़ होती रही। इस दौरान आतंकियों ने कराची पुलिस मुख्यालय में बम से धमाके भी किए। मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में कुल 6 लोगों की जान गई है।

पुलिस ने बताया कि 3 टीटीपी आतंकियों को ढेर किया गया। फायरिंग से एक पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों की भी जान गई। 14 अन्य लोग घायल हुए। शराह-ए-फैसल इलाके में कराची पुलिस मुख्यालय है। यहां स्थानीय समय के मुताबिक शाम करीब 7.10 पर आतंकी घुस आए। टीटीपी के आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय में घुसते ही इसके कई फ्लोर्स को कब्जे में कर लिया। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान तमाम पुलिसकर्मी मुख्यालय से बाहर आने में सफल रहे। कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे टीटीपी आतंकियों के पास ग्रेनेड और ऑटोमेटिक रायफलें थीं। इन रायफलों से टीटीपी के आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

karachi ttp attack 2

पाकिस्तान रेंजर्स की क्विक रिस्पॉन्स फोर्स के जवानों को आतंकियों से निपटने के लिए तैनात किया गया। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। आतंकी इस दौरान पुलिस मुख्यालय के कुछ फ्लोर्स पर ग्रेनेड फेंकते रहे। रेंजर्स के जवान बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे। जिसके बाद हर एक फ्लोर पर जाकर आतंकियों को वहां से खदेड़ा गया। बता दें कि टीटीपी ने पहले ही धमकी दी थी कि वे अब पाकिस्तान के बड़े शहरों की मुख्य जगहों पर हमले करेंगे। बावजूद इसके कराची पुलिस मुख्यालय या किसी और सरकारी दफ्तर की सुरक्षा चाक चौबंद नहीं की गई थी।