newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terror Attack: न्यूजीलैंड आतंकी हमले में घायल 6 लोगों में से 3 की हालत गंभीर, बंद किया गया सुपरमार्केट

Terror Attack: न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में एक इस्लामी आतंकी ने 6 लोगों को एक सुपरमार्केट में चाकू मारकर घायल कर दिया था। मामले में सामने आई खबर के मुताबिक इस हमले में घायल हुए 6 लोगों में से 3 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में एक इस्लामी आतंकी ने 6 लोगों को एक सुपरमार्केट में चाकू मारकर घायल कर दिया था। मामले में सामने आई खबर के मुताबिक इस हमले में घायल हुए 6 लोगों में से 3 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। चश्मदीदों की मानें तो हमलावर चाकू दिखाते हुए मॉल के अंदर तक घुस आया और फिर उसने लोगों पर अटैक करना शुरू कर दिया। कोरोना वायरस के खतरनाक डेल्टा वेरिएंट की वजह से ऑकलैंड में अभी लॉकडाउन लागू है। इस वजह से घटना के दौरान मौके पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे।

मॉल में बदहवास दौड़ रही भीड़

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है हमले के दौरान किस तरह मॉल के अंदर भीड़ बदहवास दौड़ रही थी। लोग खुद को बचाने की तमाम कोशिशों में लगे हुए थे। वहीं, मॉल की ओर से हमले को लेकर फेसबुक पर भी बयान जारी किया गया है। जिसमें साफ कहा गया है कि हालात अब पुलिस के कंट्रोल में है और उनके साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है। फिलहाल मॉल को बंद कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर का बयान

ऑकलैंड के पुलिस कमिश्नर एड्रू कोस्टर ने बताया कि शुक्रवार को घर से जब ये शख्स निकला, तभी से पुलिस का विशेष दस्ता उसका पीछा कर रहा था। वह पहले भी सुपरमार्केट आता रहा था। उसने स्टोर से ही चाकू लिया और लोगों पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करना चाहा, तो हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उसे ढेर कर दिया।

Jacinda Ardern

वहीं, पीएम जेसिंडा का कहना है कि कानून के तहत इस व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही कानून में बदलाव किया जाएगा।

ऑकलैंड में फिलहाल कोरोना का कहर बरपा है। इस वजह से यहां सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है। ज्यादातर दुकानें बंद हैं और लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए सुपरमार्केट जाना पड़ रहा है। हमलावर ने शायद पहले से ही जगह की रेकी कर ली थी और उसने हमला करने के लिए सही वक्त का चुनाव किया था। न्यूजीलैंड में इससे पहले भी कई आतंकी हमले हो चुके हैं। साथ ही इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ आवाजें भी तेज हो गई हैं।