नई दिल्ली। भारत में संसद हमले का मास्टर माइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को हार्ट अटैक होने की खबर है। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत का दुश्मन मसूद अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपा था और यहीं उसे दिल का दौरा पड़ा। हालत बिगड़ने के बाद उसे पाकिस्तान ले जाकर कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से न्यूज 18 ने ऐसा दावा किया है। खबर ये भी है कि इस्लामाबाद से हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम कराची पहुंच रही है। भारत ने मसूह अजहर को मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में घोषित कर रखा है।
मसूद अजहर वही आतंकी है जिसको छुड़ाने के लिए आतंकियों ने दिसंबर 1999 में काठमांडू से कंधार तक की फ्लाइट को हाईजैक कर लिया था। विमान में सवार यात्रियों की जान बचाने के लिए तत्कालीन भारत सरकार ने आतंकी मसूद अजहर को रिहा कर दिया था। इसके बाद मसूद अजहर ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की थी। पाकिस्तान में रहकर मसूद अजहर भारत में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है। भारत ही नहीं मसूद ने अपने गुर्गों की बदौलत अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया है।
संयुक्त राष्ट्र भी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन को ब्लैकलिस्ट कर चुका है। वैसे एक बार पहले मसूद अजहर के मारे जाने की भी खबर वायरल हुई थी। इसी साल जनवरी में सोशल मीडिया पर ऐसी खबर आई थी कि पाकिस्तान के बहावलपुर में हुए एक बम विस्फोट में आतंकी सरगना मसूद अजहर मारा गया है। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई थी। अफगानिस्तान से पहले मसूद अजहर पाकिस्तान में ही छिपा हुआ था। वो बात अलग है कि पाकिस्तान ने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया लेकिन पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी फल फूल रहे हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है।