PM Modi In Australia: इन बातों से PM मोदी के मुरीद हुए ऑस्ट्रलियाई कंपनियों के CEO, स्वच्छ भारत मिशन की तारीफ, साथ ‘नाटू-नाटू’ का भी जिक्र
PM Modi In Australia: ऑस्ट्रेलियाई नोबेल पुरस्कार विजेता श्मिट ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने विज्ञान और अनुसंधान पर प्रधान मंत्री मोदी के साथ बहुत समृद्ध बातचीत की। श्मिट ने पीएम मोदी को भारत के सबसे ज्यादा विजनरी नेताओं में से एक बताया।
सिडनी। पीएम मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, इससे पहले उन्होंने जापान और पापुआ न्यू गिनी में आयोजित बैठकों में भाग लिया। मंगलवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली हस्तियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में बातचीत की। पीएम मोदी ने यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल वर्क, और कला, संगीत जैसे क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों से बातचीत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए उन सभी को प्रोत्साहित भी किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi’s community event to be held shortly at Qudos Bank Arena in Sydney, Australia.
Visuals from the venue. pic.twitter.com/Glg0T0eE8q
— ANI (@ANI) May 23, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने तीन देशों के दौरे के तीसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को सिडनी पहुंचे, इस दौरान वह बुधवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में मोदी ने जिन प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों से मुलाकात की, उनमें नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट, ‘टॉयलेट योद्धा’ मार्क बल्ला, कलाकार डेनियल मेट, रॉकस्टार गाइ सेबेस्टियन और सेलिब्रिटी शेफ और रेस्टोरेटर सारा टॉड जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी साझा की, “संस्कृति और लोगों के बीच सम्बंधों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मानविकी, सोशल वर्क, गैस्ट्रोनॉमी, कला, संगीत, के तमाम क्षेत्रों में कार्य करने वाली ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख हस्तियों के साथ मीटिंग और बातचीत की”
गौर करने वाली बात ये है कि विदेश मंत्रालय के बयान में पीएम मोदी की ‘टॉयलेट वॉरियर’ के साथ मीटिंग का भी जिक्र है। पीएम मोदी ने उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करने का काम किया। ‘शौचालय योद्धा’ बल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को विश्व स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में एक पूर्ण नंबर एक परिवर्तन निर्माता कहा। बल्ला ने बैठक के बाद कहा, “भारत में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वर्ल्ड लेवल पर स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन चेंजमेकर बनकर उभरकर सामने आए हैं।
#WATCH | “We spoke about something that he and I both have a great passion for, which is sanitation. The ‘Swachh Bharat Abhiyan’ in India – Mr Modi is the number 1 changemaker in the sanitation space globally. Absolutely no.1, no one comes close..,” says ‘Toilet Warrior’ Mark… pic.twitter.com/ZguuLuaNvF
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलिया की सेलिब्रिटी शेफ टॉड मोदी से मिलने के बाद प्रभावित हु्ई और भारतीय प्रधान मंत्री को “अविश्वसनीय प्रभावशाली व्यक्ति” बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की।
“The PM (Narendra Modi) is an incredible influencer and I think coming from humble beginnings and standing up as this leader in the country – he has done such incredible work…,” says celebrity chef & restaurateur Sarah Todd after meeting PM Modi in Sydney, #Australia
? ANI pic.twitter.com/k3zDBGvsdp
— Hindustan Times (@htTweets) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलियाई नोबेल पुरस्कार विजेता श्मिट ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने विज्ञान और अनुसंधान पर प्रधान मंत्री मोदी के साथ बहुत समृद्ध बातचीत की। श्मिट ने पीएम मोदी को भारत के सबसे ज्यादा विजनरी नेताओं में से एक बताया।
#WATCH | “…India’s ability to do world-class Science has become just an order of magnitude higher because India is investing in its Science and scientists to give them equipment and the ability to ask questions on the edge. PM Modi is certainly one of the most visible leaders… pic.twitter.com/QEs2OW6Mn7
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलिया की मशहूर कलाकार मेट ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास रचनात्मक तत्व है और वह दोनों देशों की कला और संस्कृति में समानता देख सकते हैं।
#WATCH | “We talked a lot about how India and Australia could work better, encouraging creative subjects, particularly in University. He definitely has a creative element to himself…I think there are a lot of cultural crossovers in art as well as just culturally. There are a… pic.twitter.com/aBdJNtfQL0
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर गायक सेबस्टियन ने भी मोदी से संगीत और उनकी मां के बारे में बात की, गायक ने बताया की पीएम मोदी ने उन्हें वायरल गाने ‘नाटू नाटू ‘ की एक क्लिप दिखाई और यह कुछ ऐसा है जिसे वह सीखने की कोशिश करेंगे।
#WATCH | Australian singer Guy Sebastian sings a few lines from his song ‘Standing With You’.
He met Prime Minister Narendra Modi in Sydney today. pic.twitter.com/GIaYl0cD6J
— ANI (@ANI) May 23, 2023