newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan : इमरान खान के पेश ना होने पर जज ने लगाई फटकार, बोले- ‘लगता है आज भी अदालत नहीं आएंगे PTI चीफ’

Imran Khan : इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। रविवार को भले ही पुलिस उनके घर से खाली हाथ लौट आई, लेकिन पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पुलिस चाहेगी तो इमरान खान को अरेस्ट भी करेगी और उन्हें अदालत तक लेकर भी आएगी। यही नहीं उन्होंने इमरान खान को लेकर दावा किया कि पुलिस के आने पर वह पड़ोसी के घर में जाकर छिप गए थे। 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। तोशाखाना केस यानी सरकारी तोहफों को बेचने के मामले में इमरान खान एक बार फिर से अदालत में पेश नहीं हुए। उन्हें इस्लामाबाद की सेशन कोर्ट में मंगलवार को पेश होना था। अदालत बैठी और जज इमरान खान का इंतजार करते रहे। पाकिस्तान के पूर्व पीएम जब इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे तो जज ने तंज करते हुए कहा, ‘शायद आज भी इमरान खान अदालत में नहीं आएंगे।’ सेशन जज जफर इकबाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि इमरान खान एक बार फिर से आज अदालत आएंगे या नहीं इस पर संशय है।

Imran Khanआपको बता दें कि पुलिस के डर से पड़ोसी के घर में कूदे थे इमरान, शहबाज के मंत्री का दावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान रहे इमरान खान फिलहाल अपने लाहौर स्थित घर में ही हैं। उनका कहना है कि बीते साल रैली के दौरान उन्हें पैर में गोली लगी थी और अब भी वह स्वस्थ नहीं हैं। रिकवर ही हो रहे हैं। तोशाखाना केस के मामले में इमरान खान तीन बार सेशन कोर्ट की सुनवाई में नहीं गए हैं। इसके बाद अदालत की ओर से अरेस्ट वॉरंट ही उनके खिलाफ जारी किया गया था। इसी के तहत इस्लामाबाद पुलिस रविवार को उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन हजारों समर्थक पुलिस से भिड़ गए थे। इसके अलावा इमरान खान खुद भी मौके पर नहीं पाए गए थे। तीसरी बार इमरान खान ने अदालत को दिया गच्चा गौरतलब है कि आज एक बार फिर से अदालत ने उन्हें पेश होने को कहा था, लेकिन वह मौके पर पहुंचे ही नहीं। इमरान खान पर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मिले तोहफों को सरकारी खजाने में जमा कराने की बजाय उन्हें बेचकर पैसे जुटाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अदालत ने 28 फरवरी को पेश होने कहा था, लेकिन उनके वकील का कहना था कि वह कई और मामलों में व्यस्त हैं। इससे पहले भी वह दो बार अदालत में नहीं पहुंचे थे। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था और 7 मार्च तक के लिए सुनवाई की थी। इसी मकसद से आज फिर अदालत बैठी तो इमरान खान पहुंचे ही नहीं। बता दें कि इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। रविवार को भले ही पुलिस उनके घर से खाली हाथ लौट आई, लेकिन पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पुलिस चाहेगी तो इमरान खान को अरेस्ट भी करेगी और उन्हें अदालत तक लेकर भी आएगी। यही नहीं उन्होंने इमरान खान को लेकर दावा किया कि पुलिस के आने पर वह पड़ोसी के घर में जाकर छिप गए थे।