newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान में ट्रेन में सफर के साथ मिलेगी अब ‘सेक्स की सुविधा’ भी…!, वायरल हुआ टिकट, तो मचा हड़कंप फिर…

Pakistan: दरअसल, पाकिस्तान रेलवे का एक ऐसा टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिमसें लिखा था कि टिकट के साथ सेक्स की सर्विस भी उपलब्ध करवाई जा रही है। जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस टिकट पर लोगों की नजरें गईं तो उनके होश ही फाख्ता हो गए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी दुर्गति कराने में तो सबसे आगे रहता ही है। चाहे वहां के नेता हों या नागरिक। खुद की छीछालेदर कराने में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। अब इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि पाकिस्तानी रेलवे की भी सोशल मीडिया पर थू-थू होने लगी। कहीं मजाक तो कहीं गुस्सा देखने को मिल रहा है। अब माजरा भी कुछ ऐसा था कि पाकिस्तानी रेलवे को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि खुद के बचाव में क्या दलीलें दी जाए। आइए, जानते हैं पूरा माजरा।

जानें पूरा माजरा

पाकिस्तान रेलवे का एक ऐसा टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लिखा था कि टिकट के साथ सेक्स की सर्विस भी उपलब्ध करवाई जा रही है। जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस टिकट पर लोगों की नजरें गईं तो उनके होश ही फाख्ता हो गए। एक पल के लिए तो टिकट पर लिखे शब्दों पर विश्वास ही नहीं हुआ कि आखिर यह लिखा क्या हुआ है और अगर लिखा हुआ है, तो ऐसा क्यों लिखा गया है। जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत पाकिस्तानी रेलव को दर्ज कराई। इस दौरान कई लोगों इस बेहुदगी पर आक्रोश भी जताया, लेकिन एकाएक इस पूरे मामले में एक ऐसा तथ्य सामने आया, जिसने सभी के होश फाख्ता कर दिए। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

दरअसल, उक्त प्रकरण की तफ्तीश के बाद पता चला कि बीते दिनों पाकिस्तान के कई नेताओं के यहां एक हैकर ने कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन दस्तावेज हैक कर लिए थे। इसी बीच पाकिस्तानी रेलवे का टिकट भी हैक कर लिया, जिसमें लिखित कुछ शब्दों में उलटफेर करते हुए उसके अर्थ का अनर्थ कर दिया गया। टिकट में लिख दिया गया कि ट्रेन के सफर के साथ सेक्स की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके बाद टिकट वायरल हुआ तो लोगों के होश फाख्ता हो गए।

लेकिन, इससे पहले पाकिस्तानी रेलवे की ओर से इस दिशा में कुछ कदम उठाए जाते कि ये टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे एक बार फिर से पाकिस्तान की दुर्गति अपने चरम पर पहुंच गई। उधर, पाकिस्तानी पत्रकार ने खुद सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में जानकारी सार्वजनिक की है। बहरहाल, बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।