newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Health Organization Warning : डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक की इस बात ने बढ़ा दी दुनियाभर के देशों की टेंशन

World Health Organization Warning : डॉ. टेड्रोस एदनोम ने कहा, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोविड महामारी की वजह से 70 लाख लोगों की जान गई थी जबकि यह महज एक सरकारी आंकड़ा है। इतना ही नहीं इस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 10 हजार अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था।

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से हाल ही में एक ऐसी आशंका जताई गई है जो चिंता का विषय है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एदनोम ने चेतावनी दी है कि दुनिया में एक और महामारी जरूर आएगी। उन्होंने कहा कि यह तय है कि पूरी दुनिया को भविष्य में भी महामारी का सामना करना पड़ेगा, हालांकि वो कल भी आ सकती है या उसको आने में 20 साल का समय भी लग सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में अगला वैश्विक संकट कभी भी आ सकता है और इसके लिए सभी को पहले से तैयार रहना चाहिए।

WHO

डॉ. टेड्रोस एदनोम ने कहा कि आज दुनिया के कई देशों में युद्ध छिड़ा हुआ है। कई देश आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं, इसके अलावा वैश्चिक समुदाय को तमाम प्रकार की अन्य परेशानियां का भी सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में सरकारें और लोग कोविड-19 की महामारी को धीरे-धीरे भूलने लगे हैं। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोविड महामारी की वजह से 70 लाख लोगों की जान गई थी जबकि यह महज एक सरकारी आंकड़ा है। इतना ही नहीं इस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 10 हजार अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था।

china corona covid virus

डा. एदनोम ने कहा कि इन सब बातों से सबक लेते हुए वैश्विक समुदाय को एक ऐसे समझौते की जरूरत है जिसमें सरकारें वैश्विक स्तर पर महामारी से निपटने की रणनीति बनाएं और एक दूसरे की सहायता के लिए कमिटमेंट हो। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी को देखते हुए उससे बचाव, रोकथाम आदि का ऐसा अंतरराष्ट्रीय सिस्टम बनाया जाए जिसमें किसी देश के साथ भेदभाव ना हो चाहे वो छोटा या गरीब देश ही क्यों ना हो। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने इसके लिए आम सहमति बनाने पर जोर दिया।