इस्लामाबाद। एक तरफ पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचा हुआ, आगजनी और हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग जख्मी हैं तो वहीं उग्र प्रदर्शन भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आज कोर्ट में पेश हुए इमरान खान को मौत का डर सताने लगा है। उन्होंने अपनी हत्या किए जाने के आशंका जताते हुए कोर्ट में कहा कि वे लोग मुझे जहर का इंजेक्शन देकर मार देंगे। इमरान खान ने NAB की न्यायिक हिरासत की मांग पर कहा कि जांच के बहाने ये लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। लेकिन NAB की रिमांड की मांग पर कोर्ट ने 8 दिन की न्यायिक रिमांड को मंजूर कर दिया है। इमरान खान को आज एक और बड़ा झटका लगा जब उन्हें मशहूर तोषखाने केस में भी दोषी करार दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इमरान खान ने अपने कत्ल किए जाने की जो आशंका जताई है उसके पीछे तमाम राजनीतिक कारण हैं। इमरान ने गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो में कहा था कि ISI के DG (C) ‘डर्टी हैरी’ मेरी इस हालत के लिए जिम्मेदार हैं। आज जब उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया तो NAB ने इमरान को न्यायिक रिमांड के लिए सौंपे जाने की कोर्ट के सामने डिमांड रखी, जिसपर कोर्ट ने शुरू में फैसला सुरक्षित रखा लेकिन फिर 8 दिन की न्यायिक रिमांड पर इमरान खान को भेज दिया गया है।
इमरान खान जिनको उनके समर्थक पाकिस्तानी की ‘रेड लाइन’ कहते हैं, उनको मौत का डर सता रहा है। इसी के चलते इमरान की गिरफ्तारी पर पीटीआई के नेता शेख रशीद ने भी मंगलवार को कहा था कि उनके नेता का कत्ल किया जा सकता है। हालांकि इमरान खान की ओर से कत्ल का डर जताने पर सेना और पीएम शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि वे ड्रामा कर रहे हैं। इमरान खान को बुधवार को इस्लामाबाद पुलिस लाइन में ही बनाई गई स्पेशल अदालत में पेश किया गया। बता दें कि देशभर में हो रहे बड़े पैमाने के विरोध प्रदर्शनों के बीच 1000 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री को भी गिरफ्तार किया गया है।