वॉशिंगटन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लगाने का फैसला किया था। इसके तहत अब अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने तमाम जगह सैनिकों और जहाजों की तैनाती बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा में तैनाती बढ़ाई जा रही है। इससे क्यूबा और हैती से अवैध प्रवासियों का अमेरिका में दाखिल होना रोका जाएगा। वहीं, हवाई, गुआम, प्यूर्टो रिको, अलास्का, समोआ और वर्जिन आइलैंड्स के पास समुद्री सीमा में भी गश्त तेज की गई है। अमेरिका और मेक्सिको की समुद्री सीमा और बहामास और दक्षिण फ्लोरिडा के बीच भी कोस्ट गार्ड ने ज्यादा जवान तैनात करने शुरू किए हैं।
WASHINGTON – The Coast Guard announced immediate action on executive orders issued by the White House Tuesday.
Read the Press Release Here: https://t.co/HaGJ3xqiA9 pic.twitter.com/8JZEolBINf
— U.S. Coast Guard (@USCG) January 22, 2025
अमेरिका में ट्रंप के कामकाज संभालने के बाद सबसे बड़ा फोकस अवैध प्रवासियों को रोकने पर किया जा रहा है। अमेरिका में मेक्सिको और कनाडा से अवैध प्रवासी दाखिल होते हैं। इनको पकड़ने और प्रत्यर्पण करने के लिए कोस्ट गार्ड के साथ अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्युरिटी और रक्षा विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। ज्यादा जवानों और जहाजों को तैनात कर तस्करी पर भी रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ही अवैध प्रवासियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। ट्रंप ने इससे पहले राष्ट्रपति बनने के बाद मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर दीवार तक खड़ी करा दी थी। इस बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने साफ कह दिया था कि वो अवैध प्रवासियों को आने नहीं देंगे और जो घुसे हैं उनको निकाल बाहर करेंगे।
अमेरिका की सीमाओं पर गश्त और जवान बढ़ाने के मामले में कोस्ट गार्ड के कार्यवाहक कमांडेंट एडमिरल केविन लुंडसे ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के तहत अमेरिका की सीमा और अन्य जगह जवानों की तैनाती बढ़ाई जा रही है। इससे अवैध प्रवासियों को अमेरिका में घुसने से रोका जा सकेगा। अभी चुनिंदा सीमाओं पर जवान और जहाज तैनात किए जा रहे हैं। जहां से आम तौर पर अवैध प्रवासी अमेरिका में दाखिल होते हैं। इससे पहले अमेरिका के कोस्ट गार्ड की कमांडेंट एडमिरल लिंडा ली फगन को भी पद से हटाया गया था।