newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Action On Isreal Over Rafah: राफा के मसले पर अमेरिका और इजरायल में तनातनी, बाइडेन सरकार ने हथियारों की खेप रोकी; नेतनयाहू सरकार के रक्षा मंत्री बोले- बंधकों को न छोड़ा तो भीषण हमला करेंगे

US Action On Isreal: 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर जब हमास ने भीषण आतंकी हमला किया, तो अमेरिका ने गाजा पर उसकी सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया था, लेकिन अब अमेरिका को ये डर है कि गाजा से भागकर फिलिस्तीनी राफा चले गए हैं और वहां हमलों से बड़ी तादाद में लोगों की जान जा सकती है।

वॉशिंगटन। आतंकी संगठन हमास को जड़ से उखाड़ने पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू डटे हुए हैं और उनके देश की सेना राफा में कार्रवाई कर रही है। वहीं, इस मुद्दे पर इजरायल और अमेरिका के बीच संबंध खराब होते नजर आ रहे हैं। दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर इतनी तनातनी हो गई है कि अमेरिका ने अब इजरायल को भेजी जाने वाली हथियारों की खेप को रोक दिया है। राफा पर इजरायल की सेना सोमवार से ही हमले कर रही है।

इजरायल की सेना ने राफा में उस रास्ते को बंद कर दिया है, जो मिस्र से जुड़ता है। राफा में लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले ही इजरायल के पीएम नेतनयाहू से कहा था कि वो राफा पर जमीनी हमला न करें, लेकिन नेतनयाहू ने साफ कर दिया था कि हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए उनका देश सबकुछ करेगा। इस बीच, अमेरिका की सरकार के एक अफसर ने कहा कि इजरायल को भेजे जाने वाले हथियारों की खेप को रोका गया है और समीक्षा की जा रही है। इस अधिकारी ने कहा कि ये हथियार राफा में इस्तेमाल हो सकते थे। अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने इजरायल को 1800 से 2000 एलबी बम समेत कई हथियार भेजने का फैसला किया था।

israel forces enters gaza against hamas

अमेरिका अब तक हमास के खिलाफ इजरायल का साथ दे रहा था। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर जब हमास ने भीषण आतंकी हमला किया, तो अमेरिका ने गाजा पर उसकी सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया था, लेकिन अब अमेरिका को ये डर है कि गाजा से भागकर फिलिस्तीनी राफा चले गए हैं और वहां इजरायल के हमलों से बड़ी तादाद में लोगों की जान जा सकती है। साथ ही अगर राफा में फिलिस्तीनी मारे गए, तो इससे अरब इलाके में युद्ध छिड़ सकता है। इजरायल पर हमास ने हमला किया था, तो 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और आतंकी संगठन ने 200 लोगों को बंधक बनाया था। वहीं, इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर लगातार हमले कर 34000 से ज्यादा लोगों की जान ली है।