newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump Big Decision For Israel: अपने दुश्मनों को अब और ताकत से धूल में मिला सकेगा इजरायल, डोनाल्ड ट्रंप ने ये खतरनाक हथियार देने का किया फैसला

Donald Trump Big Decision For Israel: इजरायल और अमेरिका पुराने सहयोगी हैं। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा इजरायल को मजबूत करने की बात कहते रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद साफ कहा था कि अगर उनके शपथग्रहण से पहले हमास ने इजरायल के बंधकों को वापस न किया, तो पश्चिम एशिया में वो सबकुछ होगा जैसा कभी किसी ने नहीं देखा होगा।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप के बैठने के साथ ही इजरायल की एक बड़ी मांग अब पूरी होने जा रही है। इजरायल ने अपने दुश्मनों को मटियामेट करने के लिए अमेरिका से 2000 पाउंड के बम मांगे थे। उस वक्त तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को 2000 पाउंड के बम देने से मना कर दिया था। अब अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को 2000 पाउंड के बम देने का फैसला कर लिया है। 2000 पाउंड के बम बहुत खतरनाक होते हैं और जमीन पर गिरने के बाद बड़े इलाके में तबाही मचाते हैं।

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हो गया है, लेकिन इजरायल की सरकार का हमेशा मानना है कि अपने देश की रक्षा के लिए उसे उन्नत हथियार चाहिए। इजरायल को 2000 पाउंड बम भेजने के फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो बाइडेन ने इजरायल को जो बहुत सारी चीजें नहीं भेजी थीं, वो अब रास्ते में हैं। मीडिया ने डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के एक अफसर के हवाले से बताया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति 2000 पाउंड वजन वाले बमों की ही बात कर रहे हैं। अमेरिका में बाइडेन सरकार ने भले ही इन बमों को देने पर रोक लगा दी थी, लेकिन इजरायल ने इसके बावजूद गाजा में हमास के ठिकानों को धूल में मिलाने का काम किया।

इजरायल और अमेरिका पुराने सहयोगी हैं। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा इजरायल को मजबूत करने की बात कहते रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद साफ कहा था कि अगर उनके शपथग्रहण से पहले हमास ने इजरायल के बंधकों को वापस न किया, तो पश्चिम एशिया में वो सबकुछ होगा जैसा कभी किसी ने नहीं देखा होगा। ट्रंप के शपथ लेने के साथ ही हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम हो गया। हमास अब इजरायल के बंधकों को छोड़ भी रहा है। अब इजरायल को अमेरिका से 2000 पाउंड के ताकतवर बम मिलने के साथ ही यहूदी देश के दुश्मनों के दिल में और डर बैठेगा। क्योंकि इन भारी बमों से इलाके के इलाके दुश्मनों से आसानी से इजरायल साफ करा सकेगा।