newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Vs Colombia Due To Illegal Immigrants: डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ और वीजा बैन से कोलंबिया के राष्ट्रपति को झुकने पर किया मजबूर, अपने अवैध प्रवासी नागरिक वापस लेने को हुए तैयार

US Vs Colombia Due To Illegal Immigrants: अमेरिका और कोलंबिया में ठन गई है। इसकी वजह है कि कोलंबिया की सरकार ने अमेरिका से दो सैन्य विमानों में भरकर भेजे गए अवैध प्रवासियों को लेने से इनकार करते हुए वापस कर दिया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के अफसरों और उसके सहयोगियों के लिए अमेरिका का वीजा बैन कर दिया। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया पर 25 फीसदी इमरजेंसी टैरिफ भी लगा दिया। इस टैरिफ को 1 हफ्ते में बढ़ाकर 50 फीसदी किए जाने की संभावना है।

वॉशिंगटन। अमेरिका और कोलंबिया में ठन गई। इसकी वजह है कि कोलंबिया की सरकार ने अमेरिका से दो सैन्य विमानों में भरकर भेजे गए अवैध प्रवासियों को लेने से इनकार करते हुए वापस कर दिया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के अफसरों और उसके सहयोगियों के लिए अमेरिका का वीजा बैन कर दिया। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया पर 25 फीसदी इमरजेंसी टैरिफ भी लगा दिया। इस टैरिफ को 1 हफ्ते में बढ़ाकर 50 फीसदी किए जाने की संभावना है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अपने देश के अवैध प्रवासियों को वापस न लेकर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा बाधित की है। वहीं, पेट्रो ने भी पलटकर ट्रंप पर आरोप लगाया, लेकिन बाद में उनकी सरकार ने कहा कि अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए राष्ट्रपति वाले विमान होंडुरास भेजे जाएंगे। इससे पहले मेक्सिको की सरकार ने भी कहा था कि वो अमेरिका के सैन्य विमानों से प्रत्यर्पित किए जाने वाले अपने अवैध प्रवासियों को वापस नहीं लेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया सरकार को वो मनमानी नहीं करने देंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि कोलंबिया को अपने अवैध अप्रवासी वापस लेने ही होंगे। ट्रंप ने इन अवैध प्रवासियों को अपराधी बताया है। इससे पहले जब ट्रंप सरकार ने अवैध प्रवासियों से भरे दो सैन्य विमान भेजे, तो उनको वापस करते हुए कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का व्यवहार सही नहीं है। पेट्रो ने कहा कि प्रवासियों से अमेरिका इस तरह व्यवहार नहीं कर सकता। उन्होंने ये भी कहा कि सैन्य नहीं, सिविल विमानों में आने वाले प्रवासियों को ही कोलंबिया वापस लेगा। पेट्रो ने ये आरोप भी लगाया कि उनके देश कोलंबिया में अमेरिका के 15000 से ज्यादा अवैध प्रवासी हैं।

डोनाल्ड ट्रंप और गुस्तावो पेट्रो की फाइल फोटो।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालते ही तमाम एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए थे। ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को निकालने के एलान के साथ ही ऑर्डर जारी कर मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी घोषित की थी। साथ ही अमेरिका की होमलैंड सिक्युरिटी को आदेश दिया था कि वो अवैध प्रवासियों को चिन्हित कर उनको अपने देश प्रत्यर्पित करे। इस दिशा में होमलैंड सिक्युरिटी काम कर रहा है। इससे पहले ट्रंप सरकार ने दो विमानों में सैकड़ों अवैध प्रवासियों को अल सल्वाडोर वापस भेज दिया था।