newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uprising In New Zealand: कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ न्यूजीलैंड में जमकर प्रदर्शन और आगजनी, पुलिस ने मिर्च स्प्रे किया; दर्जनों गिरफ्तार

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डर्न ने कोविड की शुरुआत के बाद से ही अपने देश में लॉकडाउन लागू कर दिया था। बाद में मरीज कम होने पर लॉकडाउन हटाया गया, लेकिन कुछ दिन बाद जब फिर कोरोना मरीज मिलने लगे, तो लॉकडाउन दोबारा लगाना पड़ा।

वेलिंगटन। कनाडा के बाद दुनिया के सबसे शांत देशों में से एक न्यूजीलैंड में भी कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह वेलिंगटन में संसद भवन के बाहर इकट्ठा होकर हालात बिगाड़ दिए। आगजनी हुई। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबल और पुलिस को तैनात करना पड़ा। काली मिर्च के पाउडर का स्प्रे करके पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने की कोशिश की। दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की खबर है। इसके बाद वेलिंगटन में हर तरफ पुलिस दिख रही है। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने भी अपना आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

new zealand demonstration 1

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डर्न ने कोविड की शुरुआत के बाद से ही अपने देश में लॉकडाउन लागू कर दिया था। बाद में मरीज कम होने पर लॉकडाउन हटाया गया, लेकिन कुछ दिन बाद जब फिर कोरोना मरीज मिलने लगे, तो लॉकडाउन दोबारा लगाना पड़ा। इसके बाद सरकार ने कोरोना टीका लगा होने पर ही सार्वजनिक जगह जाने का नियम बना दिया। इन सबने लोगों को अब भड़का दिया है और वे उग्र प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए हैं। इस प्रदर्शन के बारे में अभी पीएम आर्डर्न या सरकार के किसी और मंत्री की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Jacinda Ardern

इससे पहले कनाडा में भी कोविड प्रतिबंधों और नियमों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो चुके हैं। बीते महीने ट्रक ड्राइवरों ने इन प्रतिबंधों के खिलाफ राजधानी ओटावा और अन्य शहरों में ट्रक खड़े कर जाम लगा दिया था। ड्राइवरों के आंदोलन की वजह से कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को परिवार समेत अज्ञात स्थान पर जाकर छिपना तक पड़ा था। बाद में ट्रूडो ने आपातकाल लगाकर पुलिस और सुरक्षाबलों की मदद से प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी शुरू कराई और फिर आंदोलन खत्म हो सका।