नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर में व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के स्वागत में भव्य तैयारियां की गई है। यहां पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम किया जाएगा। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच निजी और द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का भी जवाब देंगे। पीएम मोदी आज अमेरिका की संसद को भी संबोधित करेंगे। जो कि सबसे अहम माना जा रहा है। इसी बीच पीएम मोदी के व्हाइट पहुंचने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से ट्वीट किया गया है। ट्वीट में बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो साझा की है। एक तरफ जो बाइडेन है और दूसरी तरफ फर्स्ट लेडी और बीच में पीएम मोदी खड़े नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट में बाइडेन ने लिखा, व्हाइट हाउस में आपका स्वागत है प्राइम मिनिस्टर।
Welcome to the White House, Mr. Prime Minister. pic.twitter.com/s21bVNqcGp
— President Biden (@POTUS) June 22, 2023
वही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस ट्वीट पर रिएक्शन दिया है। कंगना ने लिखा, ”इतिहास गवाह है, दुनिया को बदलने के लिए केवल एक आदमी की जरूरत होती है।” इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन का अतिथि सत्कार करने के लिए शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने एक वीडियो साझा किया है।
History is witness, it takes only one man to change the world ? ?? https://t.co/87QXN8baGL
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 22, 2023
एक मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पर पहुंचने पर किस तरह से ग्रैंड वेलकम को दिखाया गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी के व्हाइट हाउस में बीते खास लम्हों को कैद किया गया है। बता दें कि कल अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम लेडी ने पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में स्पेशल डिनर का आयोजन किया था। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने एक-दूसरे अनमोल और खास तोहफे भी दिए।
Thank you for hospitality, @POTUS @JoeBiden and @FLOTUS @DrBiden. pic.twitter.com/m1z2GcHrw9
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2023
इससे पहले पीएम मोदी के न्यूयार्क पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया। यहां पर पीएम मोदी ने नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, साइंटिस्ट, कलाकार समेत 24 खास मेहमानों से मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया था।