
वॉशिंगटन। किसी को अंदाजा तक नहीं होता कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब क्या कर जाएं! ट्रंप ने अब गैर टैरिफ धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों पर काबू पाने के लिए 8 बिंदुओं वाली लिस्ट जारी की है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर किसी देश ने गैर टैरिफ धोखाधड़ी की, तो इससे अमेरिका और उस देश के रिश्ते बिगड़ सकते हैं। ट्रंप ने इससे पहले तमाम देशों पर टैरिफ लगाने का एलान किया था। चीन को छोड़ बाकी देशों को उन्होंने बाद में टैरिफ से 90 दिनों की छूट दी। अब गैर टैरिफ धोखाधड़ी संबंधी लिस्ट सभी देशों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
NON-TARIFF CHEATING:
1. Currency Manipulation
2. VATs which act as tariffs and export subsidies
3. Dumping Below Cost
4. Export Subsidies and Other Govt. Subsidies
5. Protective Agricultural Standards (e.g., no genetically engineered corn in EU)
6. Protective Technical Standards…— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) April 20, 2025
गैर टैरिफ धोखाधड़ी पर लिस्ट जारी कर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कुछ देश जानबूझकर अपनी करेंसी का अवमूल्यन करते हैं। इससे उनके बाजार में अमेरिका के उत्पाद महंगे हो जाते हैं। ट्रंप के मुताबिक ऐसा करके ये देश निर्यात में अमेरिका से स्पर्धा करते हैं। ट्रंप ने ये भी कहा कि कई देश आयात पर वैट भी लगाते हैं। उन्होंने कहा कि कम कीमत पर चीजों को डंप करना गलत है। साथ ही ट्रंप का ये भी कहना है कि निर्यात पर सरकार को सब्सिडी भी नहीं देनी चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कम कीमत पर डंप करने, निर्यात पर सब्सिडी देने और टैरिफ से बचने के लिए ट्रांसशिपिंग करना गलत है।
ट्रंप ने जापान के बॉलिंग बॉल टेस्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका में बनने वाली कारों को बिकने से रोकने के लिए जापान ऐसा करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बनी कारों पर 20 फिट ऊपर से बॉलिंग वाली गेंद गिराई जाती है। अगर कार के हुड पर डेंट पड़ जाता है, तो उस कार को जापान में बेचा नहीं जा सकता। ट्रंप ने इस तरीके को भयानक बताया है। इससे पहले ट्रंप ने साफ किया था कि जो भी देश अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ लगाते हैं, उन पर वो रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे। हालांकि, ट्रंप ने बीते दिनों जब टैरिफ पर 90 दिन के लिए रोक लगाई, तो ये भी कहा कि 75 से ज्यादा देश इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिका से बात कर रहे हैं। वहीं, ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि चीन और अमेरिका के बीच भी बातचीत चल रही है।