
नई दिल्ली। गोवा में SCO बैठक में पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्री समेत तमाम देशों के बड़े नेता शामिल हुए। लेकिन इस पूरी मीटिंग में चर्चा में रही पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच की मुलाकात। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रमोटर करार दिया। लेकिन इस SCO बैठक में एक और तस्वीर नजर आई जिसमें अपने ‘प्यारे भाईजान’ चीन के विदेश मंत्री के आगे बगल में बैठे बिलावल भुट्टो नतमस्तक नजर आए। जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपने चीन समकक्ष किन गैंग से मीटिंग की तो बिलावल भुट्टो चीन के आगे मिमियाते और रिरियाते नजर आए। बिलावल ने चीन और पाकिस्तान के लोगों की क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करने की बात के साथ ही चीन को लौह भाई और पाकिस्तान के लिए किसी मसीहा की तरह बताया। ये बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में कंगाल होते पाकिस्तान की चीन ने आर्थिक सहायता की थी।
गौर करने वाली बात ये है कि इस SCO की मीटिंग के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार को ट्वीट में लिखा , “गोवा में एससीओ-सीएफएम के मौके पर चीनी स्टेट काउंसलर और एफएम किन गैंग से मिलकर खुशी हुई। पाकिस्तान और चीन लौह भाई हैं और हमारे लोगों की क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। मैं उनका इस्लामाबाद में स्वागत करने के लिए एक्साइटेड हूं ।”
Delighted to meet ?? State Councilor & FM Qin Gang @AmbQinGang on the sidelines of SCO-CFM at Goa. Pakistan & China are iron brothers & will continue to work together for regional peace & prosperity of our peoples. Looking forward to welcoming him in Islamabad.#PakatSCO pic.twitter.com/2K2cqAtk6X
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) May 5, 2023
बीते 12 वर्षों के इतिहास को अगर उठाकर देखा जाए तो ये बात सामने आती है कि बिलावल भुट्टो इस दौर में भारत का दौरा करने वाले विदेश मंत्री हैं। जब SCO और सीएफएम की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो तो उन्होंने इसे आपसी समझदारी और सुरक्षा का मंच बताते हुए तमाम बातें कहीं। उन्होंने दुनिया की महान शक्तियों का जिक्र करते हुए शांति की राह को खोलने की संभावनाओं पर भी बातचीत की। वहीं जब SCO की मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने सामूहिक रूप से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “राजनयिक लाभ के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता नहीं है।” वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान पर उखड़े एस जयशंकर ने जमकर खरी खोटी सुनाई, उन्होंने पाकिस्तान की क्लास लगाते हुए उसे आतंकवाद का प्रमोटर बताया।