newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Ilhan Omar: कौन हैं इल्हान उमर जो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उगल रही जहर, अमेरिकी सत्र का किया बायकॉट

Who is Ilhan Omar: इल्हान उमर ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया है। बता दें कि पीएम मोदी कल 2 बार अमेरिकी सत्र को संबोधित करने जा रहे है। वो ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा मैं मोदी के भाषण में नहीं जाऊंगी। इसके साथ इल्हान उमर ने मोदी सरकार को धार्मिक अल्पसंख्यकों करने वाला भी बताया।

नई दिल्ली। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं। उनका यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। पीएम मोदी 9 साल के कार्यकल में कई दफा अमेरिका जा चुके हैं। लेकिन वो पहली प्रेसिडेंट बाइडेन के बुलावे पर राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे है। स्टेट विजिट की बात करें तो इस पीएम मोदी की यात्रा का सारा खर्चा अमेरिकी सरकार उठाएंगी। वहीं पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर प्रवासी भारतीयों और कई अमेरिका में खासा उत्साह बना हुआ है। लेकिन कुछ ऐसे अमेरिकी सांसद भी जो पीएम मोदी के यूएस दौरे को लेकर नफरती बीज बोने का काम भी कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं यूएस की मुस्लिम अमेरिकी सांसद इल्हान उमर। वैसे तो पाकिस्तान परस्त अमेरिकी सांसद इल्हान उमर कई मौकों पर पीएम मोदी और भारत के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ती है, जब-जब उन्हें भारत के खिलाफ नफरती टिप्पणी करने का मौका मिलता है वो इससे पीछे नहीं हटती है। इसी कड़ी में अब इल्हान उमर ने पीएम मोदी के अमेरिकी कांग्रेस के सयुक्त संबोधन सत्र से पहले किनारा कर लिया है।

इल्हान उमर ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया है। बता दें कि पीएम मोदी कल 2 बार अमेरिकी सत्र को संबोधित करने जा रहे है। वो ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा मैं मोदी के भाषण में नहीं जाऊंगी। इसके साथ इल्हान उमर ने मोदी सरकार को धार्मिक अल्पसंख्यकों करने वाला भी बताया। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के विरोध में मानवाधिकार समूहों के साथ बीफ्रिंग करने की बात भी कही हैं। इल्हान का अक्सर पीएम मोदी, भारत विरोधी और हिंदुओं के प्रति नफरती एजेंडा चलाती रहती है। वहीं अपने इस भारत विरोधी ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई है।

जानिए कौन हैं इल्हान उमर

बता दें कि पाकिस्तान परस्त अमेरिकी सांसद इल्हान उमर अपने जहरीली बयान की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो मूलत: सोमालिया की रहने वाली हैं। लेकिन गृहयुद्ध छिड़ने के बाद उनके परिवार ने सोमालिया को छोड़ दिया था। इसके बाद इल्हान की फैमिली अफ्रीका देश केन्या में कुछ साल शरणर्थी बनकर रहे। इसके बाद 1990 में उनका परिवार यूएस आया। साल 2019 में चुनाव जीतकर अमेरिकी सांसद पहुंची। वो मिनिसोटा संसदीय सीट से चुनाव जीतने वाली पहली अश्वेत महिला सांसद हैं।

इससे पहले इल्हान उमर ने उस वक्त विवादों में आई थी जब वो बीते साल अप्रैल में पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची थी। इतना ही नहीं इल्हान ने पीटीआई चीफ इमरान खान और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की थी। इतना ही नहीं वो पीओके के दौरे पर भी गई थी। जिसको लेकर भारत कड़ा रूख भी अपनाया था।