नई दिल्ली। मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान के समा टीवी के हवाले से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ आतंकी अब्दुल रहमान मक्की के मारे जाने की पुष्टि की है। मक्की आतंकी हाफिज सईद का रिश्तेदार भी था। वो लश्कर के लिए टेरर फंडिग का काम देखता था। मक्की लश्कर के ही दूसरे संगठन जमात-उद-दावा का भी डिप्टी चीफ भी था। भारत में उसका नाम मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर रखा था।
पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, “हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।”
हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की लश्कर का वांछित आतंकवादी था। pic.twitter.com/045I2uom8c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
संयुक्त राष्ट्र ने मक्की पर प्रतिबंध लगाया था जिसके तहत उसकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी। साल 2020 में पाकिस्तान की एक आतंक विरोधी अदालत ने मक्की को टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए 6 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद से मक्की ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गतिविधियों को कम कर दिया था। बताया जा रहा है कि मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। वो हाई डायबिटीज से भी पीड़ित था। मक्की को आज सुबह हार्ट अटैक आया जिसके चलते अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई।
भारत में लश्कर के द्वारा जितने भी हमलों को अंजाम दिया गया उन सभी में कहीं न कहीं मक्की भी शामिल था क्यों कि लश्कर के लिए वो फंड जुटाने का काम करता था ताकि लश्कर अपने नापाक इरादों में कामयाब हो सके। आपको बता दें कि इससे पहले कल ही भारत में संसद हमले के आरोपी आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक होने की खबर आई थी। कहा गया था कि अफगानिस्तान में हार्ट अटैक के बाद मसूद को पाकिस्तान के कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं है।