newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Iran Now Gives Threat To America: ‘दुश्मनों के दांत तोड़ देंगे…परमाणु नीति पर फिर विचार संभव…’, ईरान ने अब इजरायल के साथ अमेरिका को भी दी धमकी

Iran Now Gives Threat To America: अब तक इजरायल से सैन्य संघर्ष कर रहे ईरान ने अब अमेरिका को भी सीधी धमकी दी है। इलाके में बी-52 बमवर्षक विमान तैनात किए जाने पर ईरान ने कहा है कि वो दुश्मनों के दांत तोड़ देगा। ईरान ने ये धमकी भी दी है कि खतरा हुआ, तो वो परमाणु नीति की समीक्षा करेगा।

तेहरान। अब तक इजरायल से सैन्य संघर्ष कर रहे ईरान ने अब अमेरिका को भी सीधी धमकी दी है। अमेरिका की तरफ से इलाके में बी-52 बमवर्षक विमान तैनात किए जाने पर ईरान ने कहा है कि वो दुश्मनों के दांत तोड़ देगा। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने कहा कि इजरायल के साथ अमेरिका को भी करारा जवाब दिया जाएगा। ईरान के नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने कहा कि हमारे दुश्मनों, खासकर अमेरिका और इजरायल को पता होना चाहिए कि उनको निश्चित तौर पर दांत तोड़ देने वाली प्रतिक्रिया मिलेगी। खामनेई ने ये भी कहा कि हम हर तरह से जवाब देंगे।

वहीं, अयातुल्लाह अली खामनेई के सलाहकार कमाल खराजी ने बयान में कहा है कि अगर ईरान को जरा भी खतरा हुआ, तो हम परमाणु नीति पर फिर से विचार करेंगे। बता दें कि ईरान ने पहले ये एलान किया था कि उसका परमाणु कार्यक्रम सिर्फ ऊर्जा हासिल करने के लिए है और वो परमाणु बम नहीं बनाएगा। हालांकि, ईरान पर इजरायल और अमेरिका ये शक जताते रहे हैं कि इस्लामी राष्ट्र परमाणु बम बना रहा है। कुछ साल पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कुछ सबूत सार्वजनिक कर आरोप लगाया था कि ईरान परमाणु बम बनाने का काम कर रहा है।

ईरान और इजरायल में अभी जबरदस्त तनाव है। अमेरिका ने इस बीच एलान कर दिया है कि ईरान ने अगर इजरायल पर फिर हमला किया, तो वो अपने दोस्त यहूदी मुल्क का साथ देगा। इसी पर अब ईरान ने इजरायल के साथ ही अमेरिका के भी दांत तोड़ने की धमकी दी है। बता दें कि ईरान ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हमले में मौत के बाद इजरायल पर 1 अक्टूबर को 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। इसके जवाब में इजरायल ने 25 अक्टूबर की रात ईरान पर एयर स्ट्राइक की थी। इजरायल की एयर स्ट्राइक में ईरान का मिसाइल बनाने और टेस्ट करने वाला प्लांट भी ध्वस्त हो गया। जबकि, ईरान का दावा है कि इजरायल के हमले में थोड़ा नुकसान हुआ और उसके 4 जवान मारे गए। इसके बाद से ही आशंका है कि ईरान फिर इजरायल पर हमला बोलेगा।