नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ जारी तनातनी के बीच परमाणु हथियारों को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक नेतन्याहू ने यह साफ कर दिया है कि वो ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे। इसके साथ ही ईरान के तेल संयत्रों को भी निशाना बनाने की उनकी कोई योजना नहीं है। हालांकि ईरान पर हमले का प्लान नेतन्याहू ने तैयार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल नवम्बर से पहले ही ईरान पर हमले को अंजाम दे सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी। इस दौरान जो बाइडेन ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि ईरान के परमाणु और तेल संयंत्रों पर इजरायल के हमले का अमेरिका किसी भी तरह से समर्थन नहीं करेगा। ईरान पर जवाबी हमले का प्लान इजरायल और अमेरिका मिल कर बना रहे हैं, इसलीए ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की बात को ध्यान में रखते हुए ही नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु ठिकानों और तेल संयंत्रों पर हमला ना करने की बात कही है।
दरअसल इसकी एक और भी वजह है, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। जो बाइडेन के उत्तराधिकारी के रूप में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस मैदान में हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव लड़ रहे हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक बयान दिया था जिसमें उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू से ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त करने को बोला था। जबकि मौजूदा राष्ट्रपति की राय इससे एकदम उलट है। अब अगर ईरान के तेल संयंत्रों को इजरायल निशाना बनाता है तो वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आ सकता है जिसका असर कमला हैरिस के चुनाव पर पड़ सकता है।