newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी को टेरर फंडिंग केस में 15 साल की कैद

Pakistan: पाकिस्‍तान (Pakistan) की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) को 15 साल जेल की सजा सुनाई है।

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान (Pakistan) की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) को 15 साल जेल की सजा सुनाई है। आतंकी लखवी पर जुर्माना भी लगाया गया है। लाहौर की अदालत ने आतंकी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोप में यह सजा सुनाई है।

zakiur rehman lakhvi

इससे पहले लश्‍कर सरगना लखवी को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उसे आतंकवाद निरोधक विभाग यानी सीटीडी ने गिरफ्तार किया था।

Mumbai Attack

आपको बता दें कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी की शह पर लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। इस हमले में कई विदेशियों समेत 155 लोगों की मौत हो गई थी।

भारत ने दी प्रतिक्रिया FATF में ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए ड्रामा कर रहा PAK

Anurag Shrivastav MEA Spokes Person

पाकिस्तान में लखवी को मिले 15 साल की सजा पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया दी है। अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत विरोधी एजेंडे को पूरा करने के लिए हमेशा साजिश रचता रहता है। इसी क्रम में वह आतंकियों को अपनी सरजमीं पर रखता है और उनको पालता है। इसके साथ ही अनुराग श्रीवास्तव ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से इस बात को सुनिश्चित करने की मांग की कि जिस आतंकी को यूएन ने आतंकवादी घोषित कर रखा है, उसे पाकिस्तान ने अपने यहां पनाह दे रखा है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इन संस्थाओं को वाजिब कार्रवाई की जाए। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान FATF में ब्लैकलिस्ट होने से बचने के लिए ड्रामा कर रहा है।