
वॉशिंगटन। अमेरिका ने भारत की जमकर तारीफ की है। अमेरिका ने भारत से मजबूत और घनिष्ठ रिश्ते बताते हुए इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि भारत जैसा जीवंत, मजबूत लोकतंत्र दुनिया में और कहीं नहीं है। जॉन किर्बी ने कहा कि हम भारतीयों की सराहना करते हैं जो वोट देने जा रहे हैं और सरकार में आवाज उठाने में उनकी भूमिका होगी। व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका निश्चित रूप से इस चुनावी प्रक्रिया के सफल होने की शुभकामनाएं देता है।
व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका का रिश्ता बेहद मजबूत और घनिष्ठ है। उन्होंने कहा कि हमने कई तरह की नई पहल की है। किर्बी ने कहा कि भारत और अमेरिका ने महत्वपूर्ण नई तकनीकों पर एक साथ काम किया है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने ये भी कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में क्वॉड की प्रासंगिकता को बढ़ाया है। जॉन किर्बी ने कहा कि लोगों के बीच आदान-प्रदान और रक्षा तकनीकी भी भारत से अमेरिका साझा करता है। उन्होंने कहा कि इस मजबूत साझेदारी के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के आभारी हैं।
#FreshAndFast: अमेरिका ने की प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ.. कहा- ‘भारत जैसा जीवंत, मजबूत लोकतंत्र और कहीं नहीं, भारत के साथ हमारा रिश्ता बेहद मजबूत और घनिष्ठ’@AnchorAnurag #America #PMModi pic.twitter.com/DmPSA2G2aj
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 18, 2024
बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने ईरान और भारत के बीच चाबहार बंदरगाह समझौते को लेकर चेतावनी जैसा बयान दिया था। अमेरिका ने कहा था कि ईरान से रिश्ते रखने और समझौता करने वाले देशों को समझना चाहिए कि उनपर भी प्रतिबंध लग सकता है। इस पर भारत ने साफ कहा था कि हम अपने हित को देखते हुए किसी भी देश से समझौता करते हैं। भारत के इस बयान के बाद ही अब अमेरिका की तरफ से उसकी और पीएम मोदी की तारीफ की गई है। व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने जो बयान दिया है, उससे भी लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच ईरान को लेकर जो तनातनी होने की आशंका थी, वो खत्म हो गई है।