newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

9 Important Works of Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के 9 सिद्ध नियम, स्त्री और पुरुष गलती से भी न करें ये काम

9 Important Works of Chaitra Navratri 2024: नौ दिन लगातार माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से मन-मांगी इच्छा पूरी होती है लेकिन नवरात्रों में कुछ काम स्त्री और पुरुषों को नहीं करने चाहिए।

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि का शुरुआत होने वाली है और भक्त माता रानी के आगमन की तैयारियों में लगे हैं। नौ दिन लगातार माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से मन-मांगी इच्छा पूरी होती है लेकिन नवरात्रों में कुछ काम स्त्री और पुरुषों को नहीं करने चाहिए। इन कामों को करने से घर में परेशानी या कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है। आज हम आपके लिए उन नौ जरूरी बातों की लिस्ट लेकर आए है, जिन्हें नवरात्रि के नौ दिन करने से परहेज करना चाहिए। तो चलिए जानते है कि वो क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha Tanwar (@rekha.tanwar.1)


नवरात्रि के नौ जरूरी काम

1. नवरात्रि में हाथ-पैर के नाखून, बाल दाढ़ी कटवाने से परहेज करना चाहिए। ये नियम सबके लिए है। व्रत रखने वाला शख्स या घर के बाकी लोग भी इन चीजों से परहेज करें।
2.घर के दरवाजे पर आई कन्या, किसी गरीब शख्स,पशु और साधु को घर से खाली न भेजे, कुछ न कुछ दान करके ही भेजें।
3. व्रत रखने वाला व्रती हमेशा सूर्योदय से पहले उठे और नहा धोकर साफ कपड़े पहने और दो पहर की पूजा करना न भूले।
4. नवरात्रि में चमड़े से बने कपड़े, बेल्ट, पर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही किसी से मांग कर भी नहीं पहनने चाहिए, इससे घर में द्ररिदता आती है।


5. महिलाएं गीले बालों में बाल खोलकर माता रानी की पूजा न करें और हमेशा मांग में सिंदूर लगाकर रखें और माता रानी को सिंदूर अर्पित जरूर करें।
6. व्रती दिन में सोने से बचें और पूरे दिन माता रानी का भजन करना चाहिए। किसी की बुराई, निंदा, अपमान या चुगली करने से परहेज करना चाहिए।
7.  पति- पत्नी संबंध बनाने से बचें और ब्रह्मचर्य का पालन करें।
8. नवरात्रों में अंडा, मांस, लहसुन-प्याज खाने से परहेज करें, शुद्ध शाकाहारी भोजन ही खाएं।
9. अगर किसी महिला को नवरात्रि में पीरियड आ जाते हैं तो व्रत जरूर रखे, लेकिन पूजा पाठ से परहेज करें।