newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vastu Tips: कहीं आप भी तो नहीं रख रहे सीढ़ियों के नीचे ये सामान, तो हो जाएं सावधान सफलता में बाधक न बन जाएं आपके घर के स्टेयर्स

Vastu Tips: वास्तु में इन जगहों की साफ-सफाई की अनदेखी करने से भी घर में नकारात्मकता आती है। इसी तरह की एक जगह है घर की सीढ़ियों के नीचे का स्‍थान, जिसका प्रयोग लोग अक्सर कबाड़ या डस्टबिन रखने के लिए कर लेते हैं। तो आइये जानते हैं कि सीढ़ियों के नीचे कौन सा सामान रखना वर्जित है

नई दिल्ली। वास्‍तु के अनुसार, घर का हर एक कोना खास महत्व रखता है। अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे तो इसके लिए प्रत्येक स्‍थान का दोषमुक्‍त होना आवश्यक है। हम इन सब बातों का ध्यान रखते हुए सामने दिखने वाली जगहों की तो सजावट कर लेते हैं, लेकिन वो जगहें जो छिपी हुई होती हैं या जहां ज्यादा किसी का आना जाना नहीं होता उन जगहों को नजरअंदाज कर देते हैं। वास्तु में इन जगहों की साफ-सफाई की अनदेखी करने से भी घर में नकारात्मकता आती है। इसी तरह की एक जगह है घर की सीढ़ियों के नीचे का स्‍थान, जिसका प्रयोग लोग अक्सर कबाड़ या डस्टबिन रखने के लिए कर लेते हैं। तो आइये जानते हैं कि सीढ़ियों के नीचे कौन सा सामान रखना वर्जित है और क्या है सीढ़ियों का वास्तु शास्त्र…

1.नए घर में सीढ़ियां बनवाते समय इसकी दिशा का ध्यान रखना चाहिए। सीढ़ियां सदैव उत्‍तर से पश्चिम की ओर होनी चाहिए। भूलकर भी इसकी दिशा दक्षिण की ओर नहीं होनी चाहिए।

2.कई बार लोग जगह कम होने की वजह से सीढ़ियों के नीचे पूजाघर, बाथरूम या फिर रसोई बनवा लेते हैं। वास्‍तु में इसे अच्छा नहीं माना जाता है। सीढ़ियों के नीचे रोजाना इस्‍तेमाल होने वाले कमरे भी नहीं बनवाने चाहिए। हालांकि, सीढ़ियों के नीचे स्‍टोररूम बनवाया जा सकता है। लेकिन, इस स्थान पर नियमित रूप से साफ-सफाई होना जरूरी है।

3.सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्‍पल या गहने और पैसों की अलमारी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

4.सीढ़ियों के नीचे नल लगवा सकते हैं, लेकिन ध्‍यान रखें कि उन नलों से पानी नहीं टपकना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पानी जितनी रफ्तार से बहता है, पैसा भी उसी रफ्तार से खर्च होता है।

5.रोजाना नियमित रूप से सीढ़ियों की साफ-सफाई करनी चाहिए। उसके नीचे कूड़ादान भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मकता आती है।

6.सीढ़ियों के ऊपर अंधेरा बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए।