newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sawan 2021: जानें सोमवार के व्रत की सभी तिथियां

Sawan 2021: इस साल श्रावण माह में 25 जुलाई से 22 अगस्त तक सावन का माह पड़ेगा। इसके अलावा इस माह में इस साल कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं।

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में सावन (Sawan 2021) का बहुत अधिक महत्व है। श्रावण मास में हर दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना बढ़े ही धूमधाम से की जाती है। मान्यता है कि सावन माह को भगवान शंकर का माह माना जाता है। ऐसे में इस माह में भोलेनाथ की पूजा जरुर करनी चाहिए।

maha_shivratri

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण माह में 25 जुलाई से 22 अगस्त तक सावन का माह पड़ेगा। इसके अलावा इस माह में इस साल कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं। इस बार चार सोमवारी है। चारों सोमवारी का काफी महत्‍व है।

shivratri

सावन माह में पड़ने वाले सोमवार की तिथियां

पहला सावन सोमवार-26 जुलाई 2021

दूसरा सावन सोमवार- 2 अगस्त 2021

तीसरा सावन सोमवार- 9 अगस्त 2021

चौथा सावन सोमवार- 16 अगस्त 2021