newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Benifits Of Wearing Pukhraj: इन राशि वाले व्यक्तियों को धारण करना चाहिए पुखराज, जानें फायदे

Benifits Of Wearing Pukhraj: रत्न शास्त्र के मुताबिक़ कुछ राशि वाले व्यक्तियों को पुखराज रत्न धारण करने से बहुत लाभ होता है। इनके सुख और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है और इन राशि के व्यक्तियों के किसी भी काम में पुखराज पॉज़िटिव रिज़ल्ट्स देता है, जिससे कार्यों के मार्ग सरल हो जाते हैं।

नई दिल्ली। रत्न शास्त्र के अनुसार कुछ रत्नों को अपनी राशि के अनुसार धारण करने से बहुत लाभकारी फल मिलता है। रत्न शास्त्र में यूं तो कुल 84 रत्न होते हैं। लेकिन मोती, मूंगा, गोमेद, पुखराज, पन्ना, हीरा, नीलम, वैदूर्य समेत इन 9 रत्नों को धारण करना बेहद मंगलकारी माना गया है। इन 9 रत्नों को राशि के अनुसार धारण करने से व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट जल्दी ही दूर हो जाते हैं। रत्न शास्त्र के मुताबिक़ कुछ राशि वाले व्यक्तियों को पुखराज रत्न धारण करने से बहुत लाभ होता है। इनके सुख और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है और इन राशि के व्यक्तियों के किसी भी काम में पुखराज पॉज़िटिव रिज़ल्ट्स देता है, जिससे कार्यों के मार्ग सरल हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन्ही रशियों के बारे में जिन्हें पुखराज धारण करना चाहिए।

इन लोगों को पहनना चाहिए पुखराज:

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, मेष, सिंह, धनु और मीन राशि वाले लोगों को पुखराज पहनना चाहिए। ऐसे राशि के जातकों के लिए पुखराज बेहद लाभकारी साबित होता है। इन्हें पुखराज बहुत शुभ फल देता है। इसे धारण करने से इन राशि के जातकों के धन-दौलत में वृद्धि होती है। इनकी कुंडली में बृहस्पति की दशा मज़बूत होती है जिससे मैरिड लाइफ की दिक़्क़तों से मुक्ति मिलती है।


इन राशियों को नहीं पहनना चाहिए पुखराज:

ज्योतिष के अनुसार, वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों को पुखराज नहीं धारण करना चाहिए। साथ ही जिन राशि के व्यक्तियों की कुंडली में गुरु की स्थिति नीच में हो उन्हें भी पुखराज नहीं पहनना चाहिए। ऐसे व्यक्ति यदि पुखराज धारण करते हैं तो उन्हें इनका अशुभ परिणाम मिलता है।

पुखराज धारण करने के लाभ:

  • करियर और मैरिड लाइफ में दिक़्क़तों का सामना करने वाले व्यक्ति यदि पुखराज धारण करते हैं तो इस रत्न के शुभ प्रभाव से उनके करियर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। मैरिड लाइफ में भी ख़ुशहाली आती है।
  • विवाह में देरी होने पर भी पुखराज धारण करने से गुरु ग्रह मज़बूत होता है, जिससे विवाह में आ रही अड़चने दूर होती हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ पीला पुखराज पहनने से व्यक्ति के आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। धन-संपत्ति और सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होती है।
  • पुखराज पहनने से व्यक्ति का जुड़ाव अध्यात्म की ओर बढ़ जाता है। धार्मिक कार्यों में मन लगने लगता है एवं मानसिक शांति मिलती है। इस रत्न के धारण से। व्यक्ति का बुद्धि-विवेक भी बढ़ता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।