newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

15 May 2024 Ka Rashifal: गुस्से की वजह से बिगड़ सकता है इन राशिवालों का काम, जानिए कैसा रहेगा 15 मई का राशिफल

Rashifal of 15 May 2024: आज मेष राशि वालों का शाम तक पारिवारिक रिश्तों का तनाव खत्म होगा, जबकि मिथुन राशि वाले का अपनों पर गुस्सा करने से नुकसान होगा। इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचे।

नई दिल्ली। आज 15 मई 2024, बुधवार का दिन है। हम रोज की तरह आपके लिए 12 राशियों का राशिफल और उपाय और लकी कलर लेकर आए हैं। आज मेष राशि वालों का शाम तक पारिवारिक रिश्तों का तनाव खत्म होगा, जबकि मिथुन राशि वाले का अपनों पर गुस्सा करने से नुकसान होगा। इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचे। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 15 मई का दिन।

मेष शाम तक पारिवारिक रिश्तों का तनाव खत्म होगा
काम काज में ध्यान लगाने से लाभ होगा
शाम तक रुके कार्य पूरे होंगे
शुभ रंग लाल
उपाय देवी बगलामुखी के मंदिर में पका हुआ सीताफल रखें

वृष सलाहकार की मदद से आजीविका में उन्नति होगी
नया घर अभी ना खरीदें वरना नुकसान होगा
सारा दिन दौड़भाग बनी रहेगी
शुभ रंग हरा
उपाय देवी बगलामुखी को पीले वस्त्र अर्पित करें

मिथुन अपनों पर गुस्से से नुकसान होगा
परिवार में शुभ कार्य होंगे
धन का लाभ होगा
शुभ रंग हरा
उपाय देवी बगलामुखी की पूजा करें

कर्क शाम तक मानसिक तनाव कम होगा
घर आए मित्र की मदद करें
अपने उद्देश्य में सफल होंगे
शुभ रंग सफेद
उपाय बगलामुखी कवच का पाठ करें

सिंह आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
नौकरी की परेशानी खत्म होगी
बड़े बुजुर्गों का निरादर ना करें
शुभ रंग नारंगी
उपाय देवी बगलामुखी के मंत्रों का जाप करें

कन्या नौकरी में प्रमोशन की बात टल सकती है
अपने से बड़ों की सलाह लें
अभी वाहन न खरीदें
शुभ रंग हरा
उपाय देवी बगलामुखी की उपासना करें

तुला नई नौकरी से सम्मान बढ़ेगा
प्रयास करने से सफलता मिलेगी
पेट की समस्या से बचें
शुभ रंग नीला
उपाय देवी बगलामुखी की उपासना करें

वृश्चिक कार्य सफलता में मुश्किल होगी
प्रेम में सफलता मिलेगी
गुस्से पर काबू रखें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय बगलामुखी स्तोत्र का पाठ करें

धनु मन की चिंता बढ़ेगी
संतान की उन्नति होगी
धन खर्च कम होगा
शुभ रंग कत्थई
उपाय देवी बगलामुखी को गुड अर्पित करें

मकर अपनी सेहत का ध्यान रखें
संकोच से कार्य बिगड़ सकते है
अपने समय का सदुपयोग करें
शुभ रंग नीला
उपाय देवी बगलामुखी को हल्दी अर्पित करें

कुंभ आज पड़ोसी से मदद मिलेगी
रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है
धन किसी को उधार न दें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय देवी बगलामुखी को पीली मिठाई अर्पित करें

मीन व्यापारी समय ना व्यर्थ करें
नए अवसर की प्राप्ति होगी
आजीविका में लाभ होगा
शुभ रंग गेरुआ
उपाय देवी बगलामुखी के मंदिर में दीपक जलाएं