newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

3 March 2024 Ka Rashifal: इन राशिवालों को रहना होगा सर्तक, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

3 March 2024 Ka Rashifal: राशिफल की मदद से दिन की कई चीजों को शुभ बनाया जा सकता है। तो चलिए आया यानी 3 मार्च का दिन कैसा रहने वाला है..ये जानते हैं। मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 3 मार्च यानी आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है।

नई दिल्ली।आज 3 मार्च है और आज रविवार है। हर दिन अलग होता है और कुछ चीजों को जानकर आप अपने दिन को अच्छा बना सकते हैं। राशिफल की मदद से दिन की कई चीजों को शुभ बनाया जा सकता है। तो चलिए आया यानी 3 मार्च का दिन कैसा रहने वाला है..ये जानते हैं। मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 3 मार्च यानी आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है।

मेष  प्रॉपर्टी में निवेश सोचकर ही करें
पुरानी गलत आदत से बचें
गहरे रंग के वस्त्र ना पहने
शुभ रंग पीला
उपाय सूर्य स्तोत्र का पाठ करें

वृष रिश्तेदारों से बात बिगड़ जाएगी
पैरों की समस्या खत्म होगी
अपना काम स्वयं करें तो बेहतर है
शुभ रंग सफेद
उपाय घर की छत साफ करें

मिथुन दोपहर तक समस्या खत्म होगी
आर्थिक लाभ के संकेत है
धैर्य और शांति बनाए रखें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय सफेद मिठाई दान करें

कर्क दाम्पत्य जीवन की खटास कम होगी
नौकरी की परेशानी खत्म होगी
आज के दिन पेठा दान करें
शुभ रंग पीला
उपाय बरगद की सेवा करें

सिंह आजीविका का तनाव खत्म होगा
अपने से बड़ों का सम्मान करें
मेहमान आने का योग नहीं है
शुभ रंग सुनहरी
उपाय चना दाल दान करें

कन्या पेट की समस्या का ध्यान रखें
उधार धन वापिस नही मिलेगा
मित्रों के साथ समय बीतेगा
शुभ रंग काला
उपाय माता पिता की सेवा करे

तुला स्थान परिवर्तन करने से नुकसान होगा
रिश्तो में लापरवाही भारी पड़ेगी
पिता की सेहत में धीरे धीरे सुधार होगा
शुभ रंग सफेद
उपाय आज सफेद चावल दान करें

वृश्चिक जीवनसाथी का सम्मान करें
व्यापारिक यात्रा का योग टलेगा
उगते सूर्य के दर्शन करें
शुभ रंग लाल
उपाय बच्चों को मिठाई खिलाएं

धनु मित्रों के साथ घूमने जाएंगे
पिता को नजरअंदाज बिलकुल ना करें
जरूरतमंद की मदद करें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय अन्न दान करें

मकर नौकरी में तरक्की का योग है
धन का फायदा होगा
रिश्तों में मधुरता बनाये रखें
शुभ रंग गेरुआ
उपाय माता पिता की सेवा करें

कुम्भ छोटी या बड़ी यात्रा न करें
घर का बना ही खाना खायें
अपनों का साथ जरूर दें
शुभ रंग सफेद
उपाय गाय की सेवा करें

मीन वाद विवाद से दूर रहें
किसी से विवाद न करें
अपने गुरु का सम्मान करें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय खट्टे मीठे फल दान करें