newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tulsi Planting: तुलसी का पौधा घर पर है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, यहां जानें

Tulsi Planting: रविवार के दिन भी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए। रविवार के दिन तुलसी के पौधे में पानी भी नहीं डालना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने पर पूजा का फल पूरी तरह से नहीं मिलता।

नई दिल्ली। तुलसी का पौधा हिंदु धर्म में पवित्र और शुद्ध माना जाता है। इसके साथ ही तुलसी का इस्तेमाल कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए भी किया जाता है जिसके कारण ज्यादातर लोगों के घरों में तुलसी का पोधा देखने को मिल जाता है। हिंदु धर्म में मान्यता होने के कारण धार्मिक अनुष्ठान और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है। कहते हैं अगर घर में तुलसी का पौधा हो और उसे आप पानी देते हैं तो इससे घर में सकारात्मक उर्जा बनी रहती है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि तुलसी का पौधा आसानी से तो लग जाता है लेकिन इसके लिए कुछ खास नियम होते हैं जिसका आपको पालन करना चाहिए। इन नियमों का अगर पालन न किया जाए तो तुलसी घर में सौभाग्य की जगह दुर्भाग्य ले आती है।

tulsi 2

इन नियमों का करें पालन (Rules For Tulsi Planting)

जगह का चयन- तुलसी का पौधा लगाने के लिए उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में साफ-सुथरे स्थान को चुनें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा (vibes) आती है।

उचित देखभाल करें- तुलसी का पौधे की अच्छे से देखभाल की जानी चाहिए। अगर तुलसी को पौधा गलती से सुख जाए तो इससे परिवार के सदस्यों के लिए दुर्भाग्य आता है।

इस दिशा में न लगाएं- घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा कभी भी नहीं लगाना चाहिए। इस दिशा में तुलसी के पौधे को लगाने से बचना चाहिए।

जमीन में न लगाएं- हमेशा इस बात का ख्याल रखें की तुलसी के पौधे को जमीन में नहीं लगाना चाहिए। हमेशा शुभ फलों की प्राप्ति के लिए तुलसी के पौधे को गमले में लगाना चाहिए।

पौधे के पास न रखें ये चीजें- जिस जगह पर तुलसी का पौधा रखा हो उसके आस-पास की जगह साफ होनी चाहिए। पौधे के आसपास खाली जगह होनी चाहिए। इसके अलावा पोछा, झाडू आदि भी पौधे के पास नहीं होना चाहिए।

विषम संख्या में लगानी चाहिए तुलसी- वास्तु के मुताबिक तुसली को हमेशा विषम संख्या में लगाना चाहिए। जैसे एक-तीन या फिर पांच। तुलसी के पौधे को लगाते समय इस बात का भी ख्याल रखें की इसके पास किसी भी प्रकार की खुरदरी या कांटेदार पौधे न हो।

ऊंचे स्थान पर रखें पौधा- अगर आपने अपने घर में तुलसी का पौधा लगाया हुआ है तो इसे हमेशा मूल आधार से उंचा रखना चाहिए। इसे वास्तु के नियमों के अनुसार अच्छा माना जाता है।

तोड़ते समय रखें ये सावधानी- तुलसी के पत्तों को तोड़ते समय कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। कभी भी तुलसी को नाखूनों की सहायता से नहीं तोड़ना चाहिए। तुलसी के पत्तों को तोड़ते वक्त हल्के हाथों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

बिना नहाए न छुएं- कभी भी बिना नहाए तुलसी के पत्तों के नहीं छूना चाहिए। इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद भी तुलसी के पत्तो को तोड़ने से बचना चाहिए।

रविवार के दिन न तोड़ें पत्ते- रविवार के दिन भी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए। रविवार के दिन तुलसी के पौधे में पानी भी नहीं डालना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने पर पूजा का फल पूरी तरह से नहीं मिलता।