newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 May 2024 Episode: अभीरा के पीछे-पीछे उसके कमरे तक पहुंचा अरमान, खुल जाएगी अब सारी सच्चाई!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 May 2024 Episode: जहां एक तरफ अभीरा नौकरी के लिए दर-बदर धक्के खा रही रही है तो वहीं दूसरी तरफ अरमान और रूही की शादी के लिए मनीष गोयनका भी मान गए हैं और अब अरमाान,अभीरा की आंखों के सामने ही रूही को सगाई की रिंग पहनाने वाला है जिसे देखकर अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा। तो चलिए बिना किसी देर के जानते हैं इस सीरियल के आज यानी 24 मई को प्रसारित होने वाले एपिसोड के बारे में।

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” टीवी के दुनिया के टॉप शोज में से एक है। प्रोड्यूसर राजन शाही के इस शो में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जी हां, जहां एक तरफ अभीरा नौकरी के लिए दर-बदर धक्के खा रही रही है तो वहीं दूसरी तरफ अरमान और रूही की शादी के लिए मनीष गोयनका भी मान गए हैं और अब अरमाान,अभीरा की आंखों के सामने ही रूही को सगाई की रिंग पहनाने वाला है जिसे देखकर अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा। तो चलिए बिना किसी देर के जानते हैं इस सीरियल के आज यानी 24 मई को प्रसारित होने वाले एपिसोड के बारे में।

रूही-अरमान ने कर ली सगाई:

”ये रिश्ता… ” के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और रूही एक-दूसरे से सगाई कर रहे हैं तो वहीं उसी होटल में दूसरी तरफ अभीरा भी इंटरव्यू देने आई है। लेकिन अरमान को रूही का होता हुआ देख अभीरा के आंसू रुक ही नहीं रहे हैं और वो इंटरव्यू पर फोकस नहीं कर पा रही है। उधर अरमान और रूही एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं और सबका आशीर्वाद लेते हैं, इधर ये सब देखकर अभीरा अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाती है। उसका इंटरव्यू तो खराब होता ही है, नौकरी करने का मौका भी हाथ से चला जाता है और तो और इस होटल के लंबे – चौड़े बिल में बेचारी के सारे पैसे भी खर्च हो जाते हैं।

अरमान को हुआ अभीरा पर शक:

सगाई के बाद अरमान और रूही जरुरतमंदो को खाना बांटने आते हैं जहां अभीरा को देखकर अरमान शॉक्ड हो जाता है और वो सोचता है कि अभीरा यहां क्या कर रही है, उसे अभीरा से बात करनी चाहिए? अरमान बात करने लिए अभीरा के पास जाता है कि अभीरा अपना खाना वहां बैठे एक गरीब को देकर वहां से भूखी ही चली जाती है। अभिरा अपने कमरे में पहुंचती है जहां उसका पीछा करते-करते अरमान भी पहुंच जाता है।


अभीरा की होगी फिर से पोद्दार हाउस में एंट्री:

शो के आगे आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा जल्द ही पोद्दार हाउस में एंट्री लेने वाली है। दरसअल, जॉब की तलाश में अभीरा को एक वेडिंग प्लानर कंपनी में जॉब मिलती है। इस कंपनी को ही रूही और अरमान की शादी का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ऐसे में जल्द ही आपको अभीरा अपने एक्स पति अरमान और रूही की शादी की तैयारी करती हुई दिखाई देने वाली है।