newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kia Sonet CNG: टाटा नेक्सन और हुंडई एक्सटर को टक्कर देने आ रही है पावरफुल Kia Sonet CNG, जानें कीमत

Kia Sonet CNG: किआ सॉनेट सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के साथ ही आगामी टाटा नेक्सॉन सीएनजी और हुंडई एक्सटर सीएनजी से होगा। जानकारी तो ये भी मिल रही है कि आने वाले वक़्त में सेल्टॉस और कारेन्स के सीएनजी वर्जन भी बाजार में लॉन्च किये जा सकते हैं।

नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ सालों से सीएनजी पावर्ड कारों की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। सीएनजी पावर्ड कारों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए अब सीएनजी से चलने वाली एसयूवी भी मार्केट में आने लगे हैं। अब कार की कंपनीज हैचबैक और सेडान के साथ ही एसयूवी के भी सीएनजी वर्जन को बेधड़क लॉन्च करने लगी हैं। इसी कड़ी में अब किआ मोटर्स भी अपनी चार मीटर से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को सीएनजी अवतार में बाजारों में उतारने की तैयारी में है। भारत में किआ सॉनेट सीएनजी की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है।

आपको बता दें कि किआ सॉनेट सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के साथ ही आगामी टाटा नेक्सॉन सीएनजी और हुंडई एक्सटर सीएनजी से होगा। जानकारी तो ये भी मिल रही है कि आने वाले वक़्त में सेल्टॉस और कारेन्स के सीएनजी वर्जन भी बाजार में लॉन्च किये जा सकते हैं।

इस नए किआ सॉनेट सीएनजी एसयूवी में आपको फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इस एसयूवी को 6 की स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस सॉनेट सीएनजी की माइलेज 25 से 30 km/kg तक रहने की संभावना है।

वहीं अगर लुक और फीचर्स की बात करें तो सॉनेट सीएनजी अपने पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की तरह ही हो सकता है। वहीं अगर इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इस किआ सॉनेट सीएनजी एसयूवी की कीमत अपने पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।