newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IRCTC: रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब महीने में करवा सकेंगे इतने टिकटों की बुकिंग

IRCTC: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए नए नियमों की घोषणा की है, जिसके तहत अब एक महीने में ज्यादा से ज्यादा टिकट की बुकिंग की जा सकेगी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का काफी ध्यान रखता है। उनकी यात्रा को यादगार, सफल और आरामदायक बनाने के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लाता रहता है। यहां तक की जरूरत पड़ने पर नियमों में बदलाव करने में भी गुरेज नहीं करता है। अब इसी कड़ी को जारी रखते हुए भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए नए नियमों की घोषणा की है, जिसके तहत अब एक महीने में ज्यादा से ज्यादा टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।

रेलवे का नया नियम

भारतीय रेलवे ने नए नियमों के अनुसार, एक यूजर आईडी, जो आधार से लिंक नहीं है, उससे एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट करने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी तरफ आधार से लिंक यूजर आईडी के लिए ये सीमा 12 टिकट बुक करने से बढ़ाकर 24 टिकट कर दिया गया है। जाहिर है, कि रेलवे लिंक से आधार को अटैच करने के बाद यात्रियों को अधिक फायदा मिल रहा है।

क्या थे पहले के नियम?

अभी तक, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बिना आधार कार्ड लिंक अकाउंट से एक महीने में केवल छह टिकट बुक करने की अनुमति देती थी, जिसे बढ़ा कर 12, वहीं,आधार लिंक्ड अकाउंट से 1 महीने में 12 टिकट बुक करने की अनुमति प्रदान करती थी, इसे बढ़ा कर 24 कर दिया गया है। रेलवे के इस महत्वपूर्ण फैसले पर रेल अधिकारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘रेलवे का ये फैसला अक्सर रेल का सफर तय करने वाले यात्रियों को राहत पहुंचाएगा। साथ ही उन लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा, जो एक ही अकउंट से परिवार के कई सदस्यों की टिकट बुक करते हैं।’