newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Business News : दिवाली से पहले YES Bank को लगा करारा झटका, सितंबर तिमाही में 32% कम हुआ मुनाफा

YES Bank : बैंक ने अपनी आय में हुई वृद्धि को बताते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर 2022 में उसकी कुल आय बढ़कर 6,394.11 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,430.30 करोड़ रुपये थी। एसेट्स क्वालिटी के मामले में भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर हुआ है।

नई दिल्ली। भारत में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में शुमार यस बैंक ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी कम होकर 152.82 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 225.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं 2022 की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 310.63 करोड़ रुपये था।

बैंक की आय में हुआ इजाफा

बैंक ने अपनी आय में हुई वृद्धि को बताते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर 2022 में उसकी कुल आय बढ़कर 6,394.11 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,430.30 करोड़ रुपये थी। एसेट्स क्वालिटी के मामले में भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। बैंक का एनपीए या फंसा कर्ज घटकर 12.89 फीसदी रह गया, जो 2021 की सितंबर तिमाही में 14.97 फीसदी था।

 

इस बार क्यों मुनाफा कम हुआ

गौरतलब है कि बैंक ने फंसे कर्ज और अन्य आपात स्थितियों के लिए प्रावधान बढ़ाकर 582.81 करोड़ रुपये किया गया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 377.37 करोड़ रुपये था। प्रावधान बढ़ने से बैंक के मुनाफे में कमी देखी गई है।